Renegade SUV: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की एसयूवी निर्माता कंपनी जीप (Jeep) इंडियन मार्केट में अपनी लेटेस्ट जीप Renegade SUV को आने वाले जुलाई महीने में लॉन्च कर सकती है। कंपनी की ओर इसको लेकर अभी कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन जुलाई में जीप रेनेगेड धमाल मचा सकती है। साल 2022 से लेकर इस लेटेस्ट मॉडल को लेकर ग्राहकों में काफी उत्सुकता देखी गई थी। आपको बता दें कि इस धाकड़ जीप का मुकाबला amaze, Ignis और Swift जैसी गाड़ियों से होगा। वहीं, इसकी कीमत भी लगभग 10 लाख रुपए से शुरू होगी।
जानिए कैसे होंगे जीप रेनेगेड के फीचर्स?
इस जीप रेनेगेड में आपको एक दम लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें ड्राइविंग मोड, एलईडी हेड- और टेल-लैंप, एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले के साथ मिलेगा 8.4 इंच का यूकनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम, 18 इंच तक के अलॉय, रिमूवेबल सनरूफ और पैनोरमिक जैसे शानदार फीचर्स से लैस यह एसयूवी में बाज़ार में आते ही धमाल मचा सकती है।
आज के टाइम में अधिकतर ग्राहक शानदार और स्टाइलिश कारों को रखने का शौंक रखते हैं और ग्राहकों की इसी उम्मीद पर खरा उतरने के लिए जीप कंपनी ने अपनी ये लग्जरी एसयूवी लॉन्च करने की योजना बनाई है। इस गाड़ी में आपको आधुनिक सुविधाओं के साथ मजबूती भी मिलेगी और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह काफी सेफ बताई जा रही है।
जानिए कैसा होगा इसका इंजन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई 2023 में लॉन्च होने वाली नई जीप रेनेगेड मैनुअल व ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी और इसमें 2.0—लीटर मल्टीजेट इंजन दिया जाएगा। यह गाड़ी दोनों फ्रंट-व्हील ड्राइव या ऑल-व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध होगी।