- विज्ञापन -
Home Auto इस स्कूटर को चलाने के लिए हेलमेट की जरूरत है, ड्राइविंग लाइसेंस...

इस स्कूटर को चलाने के लिए हेलमेट की जरूरत है, ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं, महज 60 हजार है कीमत

Gemopai ev scooters इसके 4 मॉडल बाजार में हैं, यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसकी बैटरी केवल 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Gemopai ev scooters
Gemopai ev scooters

Gemopai ev scooters: बाजार में वैसे एक एक से बढकर एक ईवी स्कूटर हैं, लेकिन इन दिनों एक ऐसा स्कूटर मिल रहा है जिसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं है। यह लो स्पीड स्कूटर 250 वॉट की मोटर के साथ आता है, जिसके चलते इसे स्थानीय अथॉरिटी में रजिस्टर्ड करवाने की जरूरत भी नहीं पड़ता है। हम बात कर रहे हैं धांसू Gemopai इलेक्ट्रिक स्कूटर की।

इसमें डिजिटल डिस्‍प्‍ले और सिपंल हैंडलबार

- विज्ञापन -

यह धाकड़ स्कूटर महज 6.5 सेकंड में करीब 40 की स्‍पीड पकड़ लेता है। इसमें सेफ्टी के लिए एंटी थेफ्ट तकनीक मिलती है। यह जबरदस्त स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पकड़ लेता है। इसमें डिजिटल डिस्‍प्‍ले और सिपंल हैंडलबार मिलता है। यह स्कूटर अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में ऑफर किया जा रहा है। यह स्कूटर चौड़ी सीट के साथ आता है। इसमें हैवी सस्पेंशन पावर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

रनिंग कॉस्ट पेट्रोल के मुकाबले बेहद कम

इसके 4 मॉडल बाजार में हैं, यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसकी बैटरी केवल 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। स्कूटर शुरुआती कीमत 44 हजार रुपये में मिलता है और इसका टॉप मॉडल 59,850 रुपये में मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर प्रति किलोमीटर रनिंग कॉस्‍ट 10 से 15 पैसे तक देता है। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

- विज्ञापन -
Exit mobile version