spot_img
Friday, December 27, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

MG Gloster Black storm edition: डॉर्क ब्लैक कलर में लॉन्च हुआ ग्लॉस्टर का स्पेशल एडिशन, कॉस्मैटिक हुए बदलाव; जानिए क्या कुछ मिलेगा खास?

MG Gloster Black storm edition: भारतीय मार्केट से लेकर ग्लोबल मार्केट तक अपनी लग्जरी कारों को लिए मशहूर एमजी मोटर ने भारत में सोमवार को अपने सबसे फेमस मॉडल ग्लॉस्टर का स्पेशल एडिशन ब्लैकस्टॉर्म लॉन्च किया है। इस एडिशन में आपको ढेर सारे कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे और इसकी कीमत में भी थोड़ा अंतर दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, MG Gloster Black storm edition की एक्स-शोरूम में कीमत 40.30 लाख रुपए है।

2WD और 4WD कॉन्फिगरेशन के साथ सात-सीटर ऑप्शन

ग्राहकों को अपने ऑल ब्लैक कलर में आकर्षित कर रही है एमजी की इस लग्जरी कार में आपको कई बदलाव नज़र आएंगे। यह कार 6 और 7 सीटर ऑप्शन में लॉन्च की गई ​है। जिनमें 2WD और 4WD कॉन्फिगरेशन के साथ छह और सात-सीटर ऑप्शन शामिल है। कंपनी ने ग्लॉस्टर स्पेशल एडिशन (MG Gloster Special Edition) को ब्लैक स्टॉर्म’ (Black Storm) नाम दिया है।

2.0-लीटर डीजल इंजन

एमजी ग्लॉस्टर में कंपनी ने 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया है, जिसमें 2 ट्यून आती है। इसमें सिंगल टर्बो वेरिएंट 161 बीएचपी और 375 एनएम की टॉर्क पैदा करता है और ट्विन-टर्बो इंजन 215 बीएचपी की पावर और 480 एनएम की पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ शिफ्ट-ऑन-फ्लाई 4WD सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

केबिन एक्सपीरिएंस में कई बदलाव किए गए

कार को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए एमजी ने इसके केबिन एक्सपीरिएंस में भी कई बदलाव किए हैं। इसके इंटीरियर में डॉर्क ब्लैक कलर दिखेगा जबकि कई जगह रेड कलर को भी यूज़ किया गया है। साथ ही कार के लुक पूरा लेटेस्ट दिखाने के लिए इसके केबिन के अंदर भी डार्क थीम को ही कैरी किया गया है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts