- विज्ञापन -
Home Auto Gogoro E-Scooter: गोगोरो ने पेश किया गोगोरो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर, 170...

Gogoro E-Scooter: गोगोरो ने पेश किया गोगोरो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर, 170 किमी की देगा रेंज, सेफ्टी के लिए मिलेगा सिंगल डिस्क ब्रेक

Gogoro E-Scooter: ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच नई-नई कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में लॉन्च कर रही है। भारतीय बाजार में अब ताईवान इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स कंपनी गोगोरो ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर गोगोरो 2 सीरीज पेश किया है। पिछले साल कंपनी ने अपना गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च किया था।

गोगोरो 2 सीरीज

- विज्ञापन -

गोगोरो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षक डिजाइन और आधुनिक फीचर्स से लैस है। यह स्कूटर बजार में ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होगा। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस साल नवंबर में लॉन्च कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है हम आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें :- UPCOMING MARUTI CARS: मार्किट में धूम मचाने आ रही है मारुति की ये दो 7-सीटर कारें, जानें क्या होंगे इनके फीचर्स

मिलेगा स्वैपेबल बैटरी पैक

गोगोरो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर लिक्विड कूल्ड परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर से लैस होगा, जो 7kW का पॉवर और रियर व्हील पर 196Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने पावरफुल बैटरी दी है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 170 किलोमीटर की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगा। आपको बता दें, इसकी रेंज एथर 450 एक्स जैसे प्रीमियम ई-स्कूटर के समान ही है। इसके अलावा गोगोरो 2 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कंपनी ने दावा किया है कि इसमें लेटेस्ट थर्ड-जीन स्वैपेबल बैटरी पैक दिया है, जो मात्र 6 सेकेंड में बदला जा सकता है। यानी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर पलक झपकते ही चार्ज हो जाता है।

सेफ्टी के लिए मिलेगा सिंगल डिस्क ब्रेक

गोगोरो 2 सीरीज में मिलने वाले फीचर्स कि बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन प्रीलोड एडजस्टेबल रियर शॉक्स शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें मानक 12-इंच अलॉय रिम्स और एक बड़ा डिजिटल डिस्पले देगी, जिसमें अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी। वहीं, इसमें Smart Key से बीएलओ की सुविधा भी दी गई है, जिसमें 25 लीटर अंडरसीट स्टोरेज और साथ-साथ सभी एलईडी लाइटिंग भी दी हुई हैं। इसके अलावा सेफ्टी के लिए गोगोरो 2 सीरीज में सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें :- KOMAKI RANGER 2023: जल्द लॉन्च होगी भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, सिंगल में देगी 250KM की रेंज; जानिए फीचर्स व कीमत

कीमत

ताईवान निर्माता कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च करने के लिए कंपनी ने गुड़गांव स्थित कंपनी Zypp Electric के साथ हाथ मिलाया है। कीमत की बात की जाए तो Gogoro 2 Series इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version