- विज्ञापन -
Home Auto Harley Davidson X440: आज लॉन्च होगी हार्ले डेविडसन बाइक X440, कीमत भी...

Harley Davidson X440: आज लॉन्च होगी हार्ले डेविडसन बाइक X440, कीमत भी है बहुत कम बीएमडब्ल्यू और ट्रायम्फ जैसी बाइक्स को देगी टक्कर

Harley Davidson X440 Launch: अमेरिकी टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन आज यानी 3 जुलाई को अपनी हार्ले डेविडसन एक्स440 (Harley Davidson X440) को लॉन्च कर रही है। भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की ये सबसे सस्ती बाइक होगी, जिसकी कीमत 3 से 4 लाख रुपये के बीच हो सकती है। आपको बता दें, कंपनी ने इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के साथ साझेदारी में तैयार किया है। दोनों कंपनियों की साझेदारी में आने वाली ये पहली बाइक होगी, जिसमें नियो-रेट्रो लुक और डिजाइन के साथ दमदार और पावरफुल इंजन मिलेगा।

एक्स 440 का इंजन

हार्ले डेविडसन एक्स 440 में कंपनी ने 440 सीसी का इंजन दिया है, जो ऑयल और एयर कूल्ड फीचर से लैस होगा। इस बाइक में मिलने वाला इंजन 30 एचपी पावर और 35 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करेगा और इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा। भारतीय बाजार में एक्स 440 हार्ले डेविडसन की एंट्री लेवल बाइक होगी।

डिजाइन और फीचर्स 

एक्स 440 में मिलने वाले डिजाइन की बात करें तो इसमें नियो-रेट्रो डिजाइन मिलेगा, जिसमें राउंड शेप वाले एलईडी हेडलैंप, टेललैंप, टर्न इंडिकेटर्स और मिरर्स मिलेंगे। वही, इसमें स्क्वॉयरिश फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सेटअप, 18 इंच की फ्रंट और 17 इंच की रियर व्हील, डुअल डिस्क ब्रेक, सिंगल पॉड राउंड शेप वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट और डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में हार्ले डेविडसन की बाइक पसंद करने वाले ग्राहकों को इस बाइक का बड़ी बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि ये भारत में कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होगी। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद हार्ले डेविडसन एक्स 440 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड, होंडा, टीवीएस, बीएमडब्ल्यू और ट्रायम्फ के साथ ही जावा और येजदी जैसी बाइक्स से होगा।
- विज्ञापन -
Exit mobile version