- विज्ञापन -
Home Auto हो गई मौज! Harley ले आया अपनी नई सस्ती बाइक, यहां जानें...

हो गई मौज! Harley ले आया अपनी नई सस्ती बाइक, यहां जानें कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे में फुल डिटेल

Harley LiveWire S2 Mulholland महज 3.3 सेकेंड में 0 से 60 kmph की स्पीड़ पकड़ी लेती है। यह हाई स्पीड बाइक अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक के साथ ऑफर की जा रही है।

Harley LiveWire S2 Mulholland
Harley LiveWire S2 Mulholland

Harley LiveWire S2 Mulholland: हार्ले का नाम बिकता है, बीते दिनों हार्लें हीरो के साथ मिलकर बाइक लेकर आया था। अब कंपनी ने ईवी बाइक लवर्स को तोहफा दिया है। कंपनी ने अपनी नई बाइक Harley LiveWire S2 Mulholland लॉन्च की है। यह किसी हॉलीपुड मूवी में दिखाई जाने वाली सुपर बाइक की तरह है। इसमें स्टाइलिश गोल लाइट दी गई है। बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 195 किलोमीटर तक चलती है। लुक्स में यह बाइक पूरी तरह क्रूजर बाइक है।

महज 3.3 सेकेंड में 60 kmph की स्पीड़

- विज्ञापन -

Harley LiveWire S2 Mulholland महज 3.3 सेकेंड में 0 से 60 kmph की स्पीड़ पकड़ी लेती है। यह हाई स्पीड बाइक अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक के साथ ऑफर की जा रही है। बाइक में 160 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। यह बाइक बड़े ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। बाइक में नेविगेशन सिस्टम, डिजिटल कंसोल और सिंपल हैंडलबार दिया गया है। यह बाइक एलईडी लाइट के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

हैवी सस्पेंशन पावर और 19 इंच के टायर

बाइक में टीएफटी स्क्रीन, वॉयस कंट्रोल, OTA अपडेट और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसी फीचर्स मिलते हैं। हय बाइक 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर एल्यूमीनियम व्हील्स के साथ ऑफर की जा रही है। इसका वजन 195 किलोग्राम है, इसे सड़क पर चलाना और कंट्रोल करना आसान है। बाइक में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version