CNG bikes: ईवी के बाद लोग अब सीएनजी बाइक्स का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। एक तो यह बाइक कम कीमत पर मिलेंगी, वहीं, इनकी रनिंग कॉस्ट भी ईवी और पेट्रोल के मुकाबले कम होगा। इसी कड़ी में हीरो और बजाज ने अपनी कमर कस ली है। दोनों कंपनियों ने सीएनजी की बाइक तैयार कर ली है। अब जल्द ही उनकी लॉन्च की तारीख का खुलासा होने वाला है।
150 सीसी इंजन पावर मिलेगी
ताजा अपडेट यह है कि पहले बजाज सीएनजी की बाइक लॉन्च करेगा, कंपनी की यह बाइक 100cc से 160cc की होगी। अनुमान है कि बाइक की सीएनजी की पहली बाइक उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली प्लेटिना होगी। कंपनी को उम्मीद है कि यह बाइक लॉन्च होते ही बिक्री में रिकॉर्ड बनाएगी। जिस कस्टमर सेगमेंट को टारगेट कर यह बाइक लॉन्च की जा रह है उसे सस्ती बाइक चाहिए, उसे ऐसी बाइक चाहिए जिसका चलाने और सर्विस का कम खर्च हो।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी
दो किलो का सीएनजी टैंक मिलेगा
जानकारी के अनुसार कंपनी ने इसे ब्रुजर E101 कोडनेम दिया है। इसमें चार दो किलोग्राम तक सीएनजी का टैंक मिलेगा। यह बाइक एक बार फुल टैंक होने पर करीब 120 Km तक चलेगी। यानि यह बाइक नौकरीपेशा के लिए ऑफिस जाने, घर के रोजमर्रा के काम करने के लए बेस्ट होगी। अनुमान है कि यह बाइक शुरुआती कीमत एक लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं
ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी