- विज्ञापन -
Home Auto Hero Bike: हीरो की बाइक्स की कीमत हो गयी 1000 रुपये महंगी, जानें...

Hero Bike: हीरो की बाइक्स की कीमत हो गयी 1000 रुपये महंगी, जानें कंपनी ने क्यों उठाया ये कदम?

- विज्ञापन -

Hero Two-Wheelers: फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने कुछ वाहनों की कीमत बढ़ा दी हैं। जहाँ एक ओर बहुत सारी कंपनियां फेस्टिव सीजन में अपने वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को भारी छूट दे रही हैं वही हीरो कंपनी ने अपने वाहनों की कीमत बढ़ा दी है। वाहनों की कीमत बढ़ाने को लेकर कंपनी ने कहा हैं कि आर्थिक मंदी से बचने के लिए ये कदम उठाया गया है।  

कंपनी का क्या है कहना? 
कंपनी के अधिकारी ने कहा, “इन्फ्लेशन के इम्पैक्ट से बचने के लिए गाड़ियों की कीमतों में बदलाव करने पड़े हैं। सभी टू-व्हीलर्स की कीमतों को एक हजार रुपए तक बढ़ा रहे हैं। गाड़ी के मॉडल और मार्केट को देखते हुए कीमतों में एक्जैक्ट बदलाव होंगे।”

हीरो के कई मॉडल हैं बाजार में 
भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प के बाइक्स के 14 और स्कूटर के  4 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन बाइक में हीरो के HF100  मॉडल  की कीमत  51,450 रुपये और Xpulse 200 4V की कीमत 1.32 लाख रुपये  भी शामिल हैं। 

हीरो ने इन मॉडल्स की बढ़ाई कीमत 
हीरो मोटोकॉर्प ने इस त्यौहारी सीजन जिन मॉडल्स की कीमत में बढ़ोत्तरी की हैं उनमे स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस, HF डिलक्स, HF 100, ग्लैमर XTEC, पैशन XTEC, सुपर स्प्लेंडर, ग्लैमर, ग्लैमर कैनवास, पैशन प्रो, एक्स्ट्रीम 160R, एक्स्ट्रीम 200S, एक्सपल्स 200 4V और एक्सपल्स 200T बाइक शामिल हैं। इसके अलावा हीरो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में भी वृद्धि की हैं ,जिनमे प्लेजर, डेस्टिनी 125, न्यू मैश्ट्रो एज 125 और मैश्ट्रो एज 100 स्कूटर भी शामिल  हैं। इन वाहनों में से  ज्यादातर की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी हैं। 

हिंदुस्तान पेट्रोलियम से की पार्टनरशिप
आपको बता दें, अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने से पहले हीरो मोटोकॉर्प ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के साथ पार्टनरशिप की है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL)  हीरो मोटोकॉर्प की  टेक्नोलॉजी पर फंडिंग और सेलिंग का कार्य करेगा।

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version