Hero scooters: लोग एक मुश्त रकम देकर स्कूटर लेने की बजाए किस्तों पर टू व्हीलर लेना पसंद करते हैं। इससे आपकी जमा रकम बचती है और बजट भी नहीं बिगड़ता। इसी कड़ी में आप Hero Destini 125 Xtec को महज 3384 रुपये प्रति माह किस्त देकर अपना बना सकते हैं। इस ईएमआई प्लान में आपको लोन की रकम तीन साल में चुकानी होगी। इस लोन ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 5000 डाउन पेमेंट देनी होगी और आपकी किस्त की रकम पर हर महीने 10 फीसदी का ब्याज लगेगा।
Hero Destini 125 Xtec इंजन पावर
आइए आपको Hero Destini 125 Xtec के बारे में बताते हैं। यह स्कूटर 5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आता है। इसमें 124.6 cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। स्कूटर में सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो तेज रफ्तार के लिए 9 bhp की पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर में 778 mm की सीट हाइट दी गई है।
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज
Hero Destini 125 Xtec की स्पेसिफिकेशन
Hero Destini 125 Xtec में कुल 115 kg का वजन है। इसमें सात कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। इस स्कूटर में 10 इंच के टायर साइज दिए गए हैं। यह स्कूटर 45 kmpl की माइलेज देता है। स्कूटर के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में स्प्रिंग-लोडेड हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं, जिससे खराब रास्तों पर आरामदायक सफर मिलता है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 80048 रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज