- विज्ञापन -
Home Auto Hero का 3 पहियों वाला नया स्कूटर देखा क्या? हर जगह है...

Hero का 3 पहियों वाला नया स्कूटर देखा क्या? हर जगह है यही चर्चा, यहां देखें फोटो और पढ़े पूरी डिटेल

Hero Electric AE-3 Scooter में टच स्क्रीन डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ ट्यूबलेस टायर और अलॉय का भी ऑप्शन है। य

Hero Electric AE-3 Scooter
Hero Electric AE-3 Scooter

Hero Electric AE-3 Scooter: इंडिया में टू व्हीलर की बहुत बड़ी मार्केट है। इसमें स्कूटर और बाइक दोनों शामिल हैं। इनमें आए दिन नए कलर ऑप्शन, ईवी टू व्हीलर में अलग-अलग बैटरी पैक के साथ ज्यदा ड्राइविंग रेंज और नए मॉडल के पेट्रोल टू व्हीलर होते हैं। इनके लुक्स, स्पीड, सेफ्टी और कम्फर्ट के साथ नए प्रयोग होते हैं। लेकिन इसी कड़ी में हीरो ने तो कमाल ही कर दिया। कंपनी ने हाल ही में एक या दो नहीं कुल तीन पहियों वाले स्कूटर और बाइक शोकेस किए हैं।

कैपेसिटी और स्पीड नॉर्मल से अधिक

- विज्ञापन -

जानकारी के अनुसार इंडियन सड़कों और नियमों के अनुसार इसकी अभी टेस्टिंग चल रही है। अब वह दिन दूर नहीं जब जल्द आपको सड़कों पर तीन पहियों वाले टू व्हीलर देखने का मिलेंगे। जानकारों के अनुसार यह व्हीकल ज्यादा सेफ हैं, दरअसल, इसकी व्हील बैलेंसिंग काफी स्ट्रांग है। इतना ही नहीं यह स्कूटर चलने में भी हाई परफॉमेंस देते हैं। जिससे यह हाई लोड स्कूटर बन जाते हैं। इस स्कूटर में रिवर्स गियर भी आता है।

मिलती है 5 किलो वाट की हाई पावर बैटरी

Hero Electric AE-3 Scooter में टच स्क्रीन डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ ट्यूबलेस टायर और अलॉय का भी ऑप्शन है। यह स्कूटर एलईडी लाइअ के साथ आते हैं। इसमें 5 किलो वाट की हाई पावर बैटरी मिलती है। इसमें 110 किलोमीटर प्रति चार्ज की ड्राइविंग रेंज मिलती है। यह फुल चार्ज होने में केवल 5 घंटे का समय लेता है। इसमें 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड निकलती है। जैसे सुविधा भी मिलती है। अनुमान है कि इसकी कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम रखती जा सकती है। जल्द ही इंडिया में इसकी डिलीवरी शुरू होगी।

- विज्ञापन -
Exit mobile version