spot_img
Sunday, April 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Hero ने निकाली नई तरकीब, जिन्हें टू व्हीलर चलाने में लगता है डर उनके लिए ये ऑप्शन है बेस्ट

Hero Electric AE-3 Scooter: अक्सर घर की महिलाएं और बुजुर्गों को टू व्हीलर चलाने में परेशानी होती है। भारी भरकम व्हीकल का बैलेंस बनाने में मुश्किल होती है। लेकिन अब हीरो मोटर्स ने इसका उपाए तलाश लिया है। दरअसल, हीरो ने अपना नया प्रोडक्ट Hero Electric AE-3 Scooter तैयार किया है, जिसमें तीन टायर दए गए हैं। यह फ्रंट से दिखने में किसी क्रूजर बाइक की तरह लगता है। इसमें आरामदायक सीट साइज है। इसे भीड़भाड़ वाली जगहों पर चलाना और कंट्रोल करना बेहद आसान है।

110 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज

हाल ही में कंपनी ने अपनी इस नए Hero Electric AE-3 Scooter को शोकेस किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 110 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज निकलती है। इसमें अलॉय व्हील और बड़े टायर साइज मिलेंगे। इसमें ट्यूलेबस टायर दिए गए हैं, जिससे सड़क पर राइडर को मजबूत पकड़ मिलती है।

ये भी पढ़ें: 5 लीटर का फ्यूल टैंक, 42 की माइलेज TVS के इस 125cc स्कूटर ने उड़ाए सबके होश, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

हाई पावर स्कूटर

Hero Electric AE-3 Scooter में रिवर्स गियर भी आता है। जिससे इसे पीछे करने में दिक्कत नहीं होती है। इसमें 5 किलो वाट की हाई पावर बैटरी मिलती है। जो इसे हाई पावर स्कूटर बनाती है। यह स्कूटर बेहद आसानी से पहाड़ों आदि पर चढ़ जाता है। इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। अनुमान है कि यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा सकता है। जल्द ही कंपनी इसकी डिलीवरी डेट का खुलासा करेगी।

ये भी पढ़ें: 5 लीटर का फ्यूल टैंक, 42 की माइलेज TVS के इस 125cc स्कूटर ने उड़ाए सबके होश, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts