spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

रिमूवेबल बैटरी, 10 इंच के अलॉय व्हील, 80000 से कम में मिलता है Hero का यह धाकड़ ईवी स्कूटर

Hero Electric NYX: बाजार में लगातार ईवी स्कूटर्स बढ़ रहे हैं। मार्केट में हीरो का ऐसा ही एक स्कूटर है Hero Electric NYX. स्कूटर का वजन घर में सभी सदस्यों को ध्यान में रखकर 87 kg का रखा गया है। इसे घर के बुजुर्ग, महिलाएं और छात्र बेहद आसानी से चला सकते हैं। यह एक बार फुल चार्ज होन पर 130 km तक चलता है। इसमें अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Hero Electric NYX में 600 पावर की मोटर

हीरो के इस स्कूटर में स्पिल्ट सीट है, जिससे इसमें दोनों राइडर बिना थके आराम से लॉन्ग रूट का सफर कर सकते हैं। Hero Electric NYX में 600 पावर की मोटर दी गई है। सेफ्टी के मद्देनजर स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक लगे हुए मिलते हैं। फिलहाल बाजार में इसके केवल दो वेरिएंट आते हैं। स्कूटर में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

25kmph की टॉप स्पीड

Hero Electric NYX में रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। जिससे अचानक या झटके से ब्रेक लगाने की स्थिति में यह स्कूटर का रोकने में ड्राइवर की मदद करता है। यह एक लो स्पीड स्कूटर है, जिसमें सड़क पर करीब 25kmph की टॉप स्पीड निलकती है। इसमें बड़ा हैंडलबार और बड़ी ही हेडलाइट दी गई है।

कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम

हीरो के इस स्कूटर को आप 73590 रुपये एक्स शोरूम में खरीद सकते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा हुआ मिलता है, जो इसे अट्रैक्टिव लुक देता है। स्कूटर में डुअल 30Ah का बैटरी सेटअप दिया गया है। स्कूटर पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। स्कूटर में रिमूवेबल बैटरी, एलईडी हेडलाइट और साइड स्टैंड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 10 इंच के बड़े टायर साइज मिलते हैं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts