Hero to increase its two-wheeler prices: भारत से लेकर ग्लोबल मार्केट तक अपने दोपहिया वाहनों को लेकर फेमस हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी बाइकों और स्कूटरों की कीमतों को लेकर एलान किया है। कंपनी ने कहा है कि सोमवार से यानी 3 जुलाई से दोपहिया वाहनों की कीमतों में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाएगी। देश में हीरो के वाहनों को घर-घर में पसंद किया जाता है और बाइकों की बिक्री के मामले में यह ग्राहकों की पहली पसंद होती है। ऐसे में वाहनों की बिक्री बढ़ने से ग्राहकों को थोड़ी निराशा जरूरी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि इसी अप्रैल महीने में भी कंपनी ने टू-व्हीलर वाहनों की कीमतों में बदलाव किया था।
जानिए कंपनी ने इस बारे में क्या कहा है?
हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने अपने वाहनों की बढ़ोतरी को लेकर जारी किए गए एक बयान में कहा है कि मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी मूल्य समीक्षा का हिस्सा है। कंपनी ने आगे कहा कि कीमत में उतार-चढ़ाव मूल्य स्थिति, इनपुट लागत और व्यावसायिक अनिवार्यताओं जैसे कारकों पर आधारित है।
यह भी पढ़ें :- हीरो ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, कल से महंगी हो जाएंगी हीरो की बाइक व स्कूटर्स; पढ़ें खबर
हीरो का सबसे महंगा दोपहिया वाहन हीरो XPulse 200 4V
भारतीय मार्केट में हीरो सुपर स्प्लेंडर, एक्टिवा, करिज्मा एक्सएमआर 210 समेत कई फेमस बाइकें है जोकि ग्राहकों को खूब पसंद आती है। हर महीने हीरो अपनी बाइकों की बिक्री के मामले में अन्य कंपनियों को पीछे छोड़कर नंबर वन के पायदान पर रहती है। भारत में हीरो बाइक की कीमत हीरो एचएफ 100 के लिए 57,238 रुपये से शुरू होती है, जो सबसे सस्ता मॉडल है। हीरो का सबसे महंगा दोपहिया वाहन हीरो XPulse 200 4V है जिसकी कीमत 1.51 लाख रुपये है। हीरो के सबसे लोकप्रिय मॉडलों में 9 कम्यूटर, 2 एडवेंचर टूरर, 1 स्पोर्ट्स नेकेड, 5 स्कूटर, 2 स्पोर्ट्स और 1 ऑफ रोड शामिल हैं।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें