- विज्ञापन -
Home Auto Hero HF Deluxe: हीरो की ये बाइक है i3S टेक्नोलॉजी से लैस,...

Hero HF Deluxe: हीरो की ये बाइक है i3S टेक्नोलॉजी से लैस, खरीदने से पहले जान लें ये 10 खासियतें

Hero HF Deluxe: हीरो बाइक्स की भारतीय बाजार में बहुत डिमांड है, जो ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने एंट्री लेवल की 100 सीसी बाइक एचएफ डीलक्स (Hero HF deluxe) को अपडेट किया है। इसके बारे में अब कंपनी का दावा है कि  एचएफ डीलक्स अब पहले से ज्यादा एडवांस हो गई है। हम आपको  एचएफ डीलक्स की 10 खासियत के बारे में बताते हैं।
1- हीरो मोटोकॉर्प की एचएफ डीलक्स अब नई कीमत में आती है, जिसके किक वेरिएंट की कीमत 60,760 रुपये और सेल्फ-वेरिएंट की कीमत 66,408 रुपये है।
2- हीरो की नई एचएफ डीलक्स कैनवस एडिशन में बीएस6 फेज 2 कंप्लयांट मोटर दिया गया है, जो E-20 इथनॉल को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें :-बाजार में तहलका मचाने जल्द आ रही है 3 नई एसयूवी, सीएनजी एसयूवी भी है लिस्ट में शामिल, जानें पूरी डिटेल्स

- विज्ञापन -

 

3- नई हीरो एचएफ डीलक्स के लुक को पहले से ज्यादा दमदार बनाने के लिए इसमें चार नई पट्टियां भी दी गई है।
4- कंपनी ने हीरो एचएफ डीलक्स में चार कलर ऑप्शन दिए हैं, जिसमें नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेज़िंग रेड, ब्लैक के साथ हैवी ग्रे और स्पोर्ट्स रेड के साथ ब्लैक कलर शामिल हैं। आपको बता दें,  इस बाइक के कैनवास ब्लैक एडिशन भी है जिसमें इंजन जैसे काले कलर के पुर्जे भी है।
5- नई एचएफ डीलक्स में 97.2 सीसी एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 7.9bhp और 8Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसमें चार-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
6- नई एचएफ डीलक्स में इंजन फ्यूल-इंजेक्टेड है और बाइक के इंजन को बेहतर बनाने के लिए हीरो की i3S तकनीक दी गई है।
7- नई हीरो एचएफ डीलक्स में फीचर्स की बात करें तो इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, ड्रम ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
8- नई एचएफ डीलक्स में साइड स्टैंड इंडिकेटर भी दिया गया है।
9- नई हीरो एचएफ डीलक्स 100 सीसी कम्यूटर अब एक नई ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम में पेश की गई है, जो इंजन, अलॉय व्हील्स, फ्रंट फोर्क, मफलर और ग्रैब रेल तक फैली हुई है।
10- आपको बता दें, हीरो मोटरसाइकिल पर मानक के रूप में पांच साल की वारंटी और पांच फ्री सेवाएं भी मिल रही है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version