- विज्ञापन -
Home Auto Hero और Bajaj की इन क्रूजर बाइक्स के युवा हैं दीवाने, इनमें...

Hero और Bajaj की इन क्रूजर बाइक्स के युवा हैं दीवाने, इनमें फीचर्स ही कुछ ऐसे, जानें कीमत

Hero karizma XMR को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। यह शुरुआती कीमत 1.80 लाख रुपये में मिलता है। बाइक में 210 सीसी सिंगल-सिलेंडर  इंजन और 25.15 बीएचपी की पावर मिलती है।

Hero karizma XMR

Cruiser bikes in india: क्रूजर बाइक्स का बाजार में अलग ही क्रेज है। इनमें गोल लाइट के साथ स्पॉक व्हील मिलते हैं। इनमें हाई पावर इंजन मिलता है जो लंबी दूरी के सफर के लिए बेस्ट है। बाजार में एक से एक हाई स्पीड बाइक अवेलेबल हैं लेकिन क्रूज बाइक्स की दीवानगी लोगों में से कम नहीं होती। आइए आपको ऐसी ही कुछ मोटरसाइकिलों के बारे में बताते हैं। इनमें डिस्क ब्रेक के साथ हैवी सस्पेंशन पावर मिलता है।

बाइक में 210 सीसी सिंगल-सिलेंडर  इंजन

- विज्ञापन -

Hero karizma XMR को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। यह शुरुआती कीमत 1.80 लाख रुपये में मिलता है। बाइक में 210 सीसी सिंगल-सिलेंडर  इंजन और 25.15 बीएचपी की पावर मिलती है। बाइक में 20.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट होता है, जो इसे हाई पावर देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो इसे खराब रास्तों पर हाई पावर देता है। यह हाई पावर बाइक है।

ये भी पढ़ें: 5 लीटर का फ्यूल टैंक, 42 की माइलेज TVS के इस 125cc स्कूटर ने उड़ाए सबके होश, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

249cc सिंगल-सिलेंडर इंजन

Bajaj Dominar 250 का बेस वेरिएंट 1.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर मिलता है। बाइक में  249cc सिंगल-सिलेंडर दिया गया है। यह बाइक  लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जिसमें 26.63 bhp और 23.5 Nm टॉर्क मिलता है। बाइक में डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। Hero Maverick 440 में 440cc का इंजन मिलता है। इसमें सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। बाइक का धाकड़ इंजन 27 बीएचपी पावर और 36 एनएम टॉर्क मिलता है।

ये भी पढ़ें: 5 लीटर का फ्यूल टैंक, 42 की माइलेज TVS के इस 125cc स्कूटर ने उड़ाए सबके होश, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

- विज्ञापन -
Exit mobile version