spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

आ गई Hero की नई बाइक, Yamaha और Bajaj की निकली हेकड़ी, आप भी कर लें कम्पेयर

Hero Karizma XMR: हीरो मोटोकॉर्प की एक बाइक ऐसी है जिस पर बेहद अट्रैक्टिव ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट लुक किसी रेसर बाइक की तरह लगता है। इसमें एलईडी लाइट के साथ धाकड हैंडल बार दिया गया है। इस बाइक में सॉलिउ 210 cc का इंजन दिया गया है। यह बाइक 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। बाइक में 163.5 kg का वजन है। जिससे इसे कम जगह से मोड़ना और खराब रास्तों पर चलाने में परेशानी नहीं होती है।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

यह है हीरो की पहली लिक्विड-कूल्ड इंजन बाइक

बाइक में 25.15 bhp की जानदार पावर मिलती है। इसमें लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जिससे लॉन्ग रूट पर इसे चलाने में आसानी होती है। बाइक जल्दी से गर्म नहीं होती। बाइक में हैवी लोड पर हाई पावर जनरेट होती है। यह बाइक पहाड़ या ऊंचाई पर आसानी से चढ़ जाती है। इस बाइक में 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक शुरुआती कीमत 2.11 लाख रुपये एक्स-शोरूम में आती है।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

Hero Karizma XMR में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

Hero Karizma XMR में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। यह बाइक अचानक ब्रेक लगाने पर दोनों टायरें को कंट्रोल करता है। बाइक में फिलहाल एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाइक की सीट हाइट 810 mm की है। जिससे यह 25.15 bhp की हाई पावर जनरेट करती है। हीरो की इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी औऔर एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दी गई है। बाइक का मुकाबला Yamaha R15 V4, Suzuki Gixxer SF 250 और  Bajaj Pulsar RS 200 से है।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts