Hero Mavrick 440 price: बाजार में हाल ही में हीरो ने अपनी नई बाइक Hero Mavrick 440 को शोकेस किया है। इस बाइक में धाकड़ पावरट्रेन के साथ स्टाइलिश लुक मिलता है। बाइक लवर्स इस दमदार बाइक का कंपैरिजन सड़क के पुराने राजा Royal Enfield Classic 350 से कर रहे हैं। आइए आपको इन दोनों बाइक्स की कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं, जिससे अगर आप बाइक लेने वाले हैं तो आपको अपनी मनपसंद बाइक चुनने में आसानी हो जाए।
Hero Mavrick 440
इस बाइक में सॉलिड 400 cc का इंजन मिलता है। यह बाइक डिस्क ब्रेक के साथ आती है और इसमें ऑयल-कूल्ड इंजन है यानि लॉन्ग रूट पर यह जल्दी से गर्म नहीं होगी। इस बाइक में 27 bhp की पावर मिलती है, जिससे यह बाइक तेज स्पीड निकालती है। बाइक में 36 Nm का टॉर्क है। यह बाइक अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर में आती है। इसका बेस मॉडल 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम में मिलेगा।
Royal Enfield Classic 350
इस बाइक में 349cc इंजन का इंजन मिलता है। इसमें आरामदा सिंगल सीट ऑप्शन आता है। इसमें पांच कलर ऑप्शन अवेलेबल हें। यह बाइक डिस्क ब्रेक के साथ आती है। बाइक का बेस मॉडल 1.93 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। बाइक में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ ट्विन शॉक सस्पेंशन दिएग ए हैं। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।