spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

महज 25000 रुपये में मिल रही Hero की यह बाइक, जल्दी कीजिए कहीं कोई और न ले जाए

Hero Passion Pro: इंडिया में सेकंड हैंड बाइक की बड़ी मार्केट है, बाजार में 125 सीसी वाली एंट्री लेवल पुरानी बाइक की हाई डिमांड रहती है। यह बाइक तेज स्पीड के साथ हाई माइलेज देती हैं। आप कार देखो, ओएलएक्स, कार वाले समेत अपने समीप के डीलरशिप से पुरानी बाइक खरीद सकते हैं। ओएलएक्स की बात करें तो इसकी वेबसाइट पर हीरो पैशन प्रो 40000 में मिल रही है। यह बाइक 2018 मॉडल की है और हाई माइलेज देगी।

68 kmpl तक की माइलेज

इसी तरह बाइक देखो पर भी हीरो पैशन प्रो की कीमत काफी कम है। यहां इसके 2014 मॉडल की कीमत 26500 रखी गई है। अगर आपके पास इतने का बजट हो तो इस बाइक को खरीद सकते हैं। वहीं, Hero की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक है Super Splendor Xtec. इस नई बाइक की बात करें तो यह 10.72 bhp की पावर जनरेट करती है। बाइक का बेस मॉडल एक लाख रुपये एक्स शोरूम  मिल रहा है। बाइक में 68 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकल जाती है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

हैवी सस्पेंशन पावर और ब्रेक्स

बाइक 124.7 cc के सॉलिड इंजन के साथ आती है। फिलहाल यह बाइक तीन कलर ऑप्शन में आती है। बाइक में दो वेरिएंट मिलते हैं। इसमें 12 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती यह बाइक सिंगल सीट ऑप्शन के साथ आती है। इसमें हैवी सस्पेंशन पावर और ब्रेक्स दिए गए हैं। है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। बाइक में एलईडी लाइट मिलती हैं। इसमें 10.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है, जिससे यह सड़क पर हाई स्पीड देती है। बाइक में सॉलिड एग्जॉस्ट और सिंपल हैंडलबार है।

ये भी पढ़ें: Maruti ने खोल दिए अपने शोरूमों के दरवाजे, अब 5 लाख में घर ले जाएं यह CNG कार, जानें डिटेल

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts