spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

55 kmpl की माइलेज, एक लाख से कम कीमत, यह है Hero की धाकड़ बाइक, जानें शानदार फीचर्स

Hero Passion XTEC: मिडिल क्लास को ऐसी बाइक चाहिए, जो किफायती कीमत पर मिलती हो। इस बाइक में माइलेज अधिक हो और यह फैमिली के साथ सफर करने में बिलकुल सेफ हो। ऐस ही एक बाइक है Hero Passion XTEC. बाइक में 113.2 cc का सॉलिड इंजन मिलता है, जो खराब रास्तों व स्मूथ सड़कों दोनों पर हाई परफॉमेंस देता है।

बाइक में धाकड़ 9.15 PS की पावर और डिस्क ब्रेक

Hero Passion XTEC में अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह बाइक 10 लीटर के फ्यूल टैक के साथ आती है। बाइक में धाकड़ 9.15 PS की पावर दी गई है। यह बाइक डिस्क ब्रेक के साथ ऑफर की जाती है। इसमें 55 kmpl की माइलेज मिलती है। बाइक में बड़ी हेडलाइट के साथ कम्फर्टेबल हैंडलबार दिया गया है।

बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं

Hero Passion XTEC का बेस मॉडल 98057 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसका टॉप मॉडल 1.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसमें डुअल कलर ऑप्शन मिलता है। बाइक में दो वेरिएंट आते हैं। इसके फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स दिया गया है, जो इसके लुक्स का बढ़ाता है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।

इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं

Hero Passion XTEC में 15 PS की पावर और 9.79 Nm का पीक टॉर्क दिया गया है। बाइक का कुल वजन 118 kg का है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए गए हैं। बाइक में रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर दिया गया है। बाइक में 90 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 18 इंच के टायर साइज मिलते हैं। मार्केट में यह Bajaj Platina 110 H-Gear, Honda CD110 Dream, और TVS Radeon से कम्पटीशन करती है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts