- विज्ञापन -
Home Auto Hero Splendor या TVS Sport किसे लेने में ज्यादा फायदा? यहां जानें...

Hero Splendor या TVS Sport किसे लेने में ज्यादा फायदा? यहां जानें फुल कंपैरिजन

Hero Splendor Vs TVS Sport: TVS Sport का बेस मॉडल 66557 रुपये में आता है। वहीं, Hero Splendor यह बाइक शुरुआती कीमत 80 हजार रुपये में मिल रही है।

Hero Splendor Vs TVS Sport
Hero Splendor Vs TVS Sport

Hero Splendor VS TVS Sport: इंडिया में एंटी लेवल सस्ती बाइक्स की मार्केट काफी बड़ी है। यही वजह है कि कंपनी 100 से 125 सीसी वाली अपनी बाइक में ज्यादा माइले देने की कोशिश करती हैं। आइए आज आपको इस सेगमेंट की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल Hero Splendor और TVS Sport के बीच कंपैरिजन बताते हैं।

कीमतों में यह है अंतर

- विज्ञापन -

TVS Sport का बेस मॉडल 66557 रुपये में आता है। वहीं, Hero Splendor यह बाइक शुरुआती कीमत 80 हजार रुपये में मिल रही है। टीवीएस में 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह बाइक हाई परफॉमेंस देती है, जिसमें हाई स्पीड के लिए 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। उधर, हीरो में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। Hero की इस बाइक में सिंगल सीट दी गई है, जो आरामदायक सफर देती है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

डिजिटल कंसोल और हाई पावर

TVS Sport  में बड़ी हेडलाइट दी गई है। इसमें 70 kmpl की हाई माइलेज आसानी से निकल जाती है। यह बाइक अलॉय व्हल के साथ आती है। इसमें हाई पावर 109.7cc का इंजन दिया गया है। Hero Splendor में हाई पावर 100 सीसी का इंजन मिलेगा। यह बाइक बड़ी हेडलाइट और स्टाइलिश ग्राफिक्स के साथ मिलती है। बाइक पर कंपनी की बैचिंग दी गई है। बाइक में ब्लैक, सिल्वर समेत डुअल कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह बाइक डिजिटल कंसोल के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:10 लाख से कम कीमत, एडवांस फीचर्स, Hyundai की इस SUV कार की है मार्केट में हाई डिमांड

ये भी पढ़ें: 150cc इंजन पावर में Honda लॉन्च करने वाला है अपना नया स्टाइलिश स्कूटर, यहां जानें फुल डिटेल

- विज्ञापन -
Exit mobile version