spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hero Splendor 125 cc: धाकड़ अवतार में मार्केट में आ रही हीरो की नई बाइक, जानें फीचर्स व कीमत

Hero Splendor 125 cc: हीरो मोटर वाहन निर्माता कंपनी इन दिनों भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाला ब्रांड बन गई है। हीरो की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर है जो ज्यादातर सभी के बजट में आ जाती हैं। इसकी कीमत कम होने के कारण इसे मिडिल क्लास के लोग आसनी से खरीद लेते हैं। इन सबके बीच कंपनी ने अपनी सेल को और अधिक मजबू करने के लिए 125सीसी के साथ हीरो सुपर स्प्लेंडर ब्लैक कलर वेरिएंट को बाजार में उतारा है। इस बाइक की फोटो भी कंपनी ने शेयर कर दी है और देखने में ये मॉडल बहुत ही शानदार है। ये हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक125 सीसी इंजन के साथ बाजार में लॉन्च की जाएगी।   

हीरो सुपर स्प्लेंडर को पांच कलर में मार्किट में लॉन्च किए हैं

हीरो मोटोकॉर्प की फुल ब्लैक हीरो सुपर स्प्लेंडर125 बाइक अब शोरूम में भी आ गयी है। कंपनी ने फुल ब्लैक टीजर जारी किया जिसमें बाइक का मॉडल बिल्क़ुल साफ़ दिखाई दे रहा है। आपको बता दे की अभी तक कंपनी ने सुपर स्प्लेंडर को पांच कलर में मार्किट में लॉन्च किए हैं जिनमें से Glaze Black, Nexus Blue, Dusky Black, Heavy Gray और CB Red हैं शामिल हैं। ये दोनों ही ब्लैक शेड जो पहले ऑफर किए जा रहे थे वह मोनोटोन ब्लैक कलर में थे। 

सुपर स्प्लेंडर फीचर्स

अब कंपनी ने सुपर स्प्लेंडर का जो फुल ब्लैक वेरिएंट लॉन्च किया है वो बिना ग्राफिक्स के सुपर क्लीन लुक में है। इस बाइक की मोनोटोन को तोड़ने के लिए बस एक सुपर स्प्लेंडर 3D बैज है, इसके फ्यूल जैंक और हीरो बैज साइड बॉडी पर मौजूद है। दो अलग फिनिश के साथ ऑल न्यू ब्लैक वेरिएंट भी दिए है जहां एक रेगुलर ग्लॉस ब्लैक है तो वहीं दूसरा सुपर स्टेल्थ मैट ब्लैक फिनिश है। बाइक के दोनों स्टाइल अलग लुक देते हैं। आपको बता दें कि नई सुपर स्प्लेंडर बाइक 125CC BS6 कॉम्पलिएंट इंजन और Xsens टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में आ रही है। इंजन की बात करे तो ,इसके  इंजन 10.73BHP की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करती है और साथ ही इसके  इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स के भी  है, जबकि स्प्लेंडर बाइक में सिर्फ 4 गियर होते थे। ये सुपर स्प्लेंडर बाइक शहर और हाइवे दोनों राइडिंग के हिसाब शानदार गियरबॉक्स से लैस है। 

Also Read: Royal Enfield Hunter 350: धमाल मचाने आई रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक, फीचर्स शानदार व कीमत भी कम

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts