Hero Splendor: इंडिया में उन बाइक्स का ज्यादा अच्छा माना जाता है जो सबसे ज्यादा बिकती हैं। ऐसी बाइक्स अममून एंट्री लेवल बाइक्स होती हैं, जिनमें हाई माइलेज और न्यू जनरेशन के हिसाब से एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बाजार में ऐसी ही दो मोटरसाइकिलें है Hero Splendor और Bajaj Pulsar. आइए आपको इन दोनों बाइक्स के बारे में डिटेल में बताते हैं।
Hero Splendor
यह धांसू बाइक 100 cc इंजन में आती है। बाइक की पिछले महीने करीब 277939 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है। यह शुरुआती कीमत 75141 रुपये में मिलती है। इसमें जबरदस्त 60 किलोमीटर प्रतिलीटर से अधिक की माइलेज मिलती है। इसमें ड्रम ब्रेक दिए गए हैं, जो हादसों से बचाने में मददगार है। बाइक में सिपंल हैंडलबार के साथ बड़ी हेडलाइट आती है। इसमें आरोप सीट साइज मिलता है। यह हाई स्पीड बाइक है। इसमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
Bajaj Pulsar 125
पिछले महीने बजाज पल्सर की 1,12,544 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी ने केवल 80,106 यूनिट्स की बिक्री की थी। यह बाइक शुरुआती कीमत 89984 रुपये में मिलती है। बाइक में 125 cc का इंजन दिया गया है। यह बाइक डिस्क ब्रेक के साथ ऑफर की जाती है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। बाइक में हैवी सस्पेंशन पावर के साथ चौड़ी सीट ऑफर की जाती है।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल