spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hero ने निकाल दी Bajaj और TVS की हेकड़ी, हीरो के इस मॉडल के दीवाने हैं लोग, जानें फुल डिटेल

Hero Splendor: हीरो अपने मोटरसाइकिलों के बेड़े में हर प्राइस रेंज में गाड़ियां ऑफर करता है। यही वजह है कि कंपनी बाइक सेगमेंट में टॉप बिजनेस निकालती है। हीरो की बाजार में 100 सीसी से लेकर 250 सीसी तक अलग-अलग बाइक्स आती हैं। इन बाइक्स में डिस्क ब्रेक समेत हाई क्लास कम्फर्ट मिलता है। इन बाइक्स में अलॉय व्हील ऑफर किए जाते हैं। हीरो की बाइक में बड़ी हेडलाइट और डेशिंग टेललाइट मिलती है।

80000 रुपये कीमत में बाइक

जानकारी के अनुसार फरवरी 2024 में हीरो स्प्लेंडर सीरीज की कुल 2,77,939 यूनिट की बिक्री हुई है। यह बाइक स्प्लेंडर प्लस, स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक, सुपर स्प्लेंडर समेत कई वेरिएंट में आते हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 80000 रुपये कीमत पर ऑफर की जा रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर बजाज रही। फरवरी 2024 में बजाज ने 1,42,763 यूनिट की बिक्री की है। बजाज की बाइक्स में उसके फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स मिलते हैं। यह हाई स्पीड बाइक है।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

स्पॉक और अलॉय दोनों व्हील ऑप्शन अवेलेबल

इसके अलावा टीवीएस अपाचे की फरवरी 2024 में 34593 यूनिट्स की बिक्री हुई। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की 28310 यूनिट की सेल्स हुई और होंडा यूनिकॉर्न की 21293 यूनिट्स बिकी हैं। रॉयल एनफील्ड में क्रूज लुक मिलता है। इसमें स्पॉक और अलॉय दोनों व्हील ऑप्शन अवेलेबल हैं। बाइक में गोल लाइट इसकी USP है। कंपनी की बाइक में हाई कम्फर्टलेवल के साथ जबरदस्त इंजन पावर मिलता है। यह हाई स्पीड बाइक होती हैं।

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts