Hero splendor high sale bike: हीरो मोटोकॉर्प की मार्च 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero splendor है। इसकी 286,138 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर HF Deluxe की 83,947 यूनिट्स की सेल हुई। इसके बाद Passion के 22,491 यूनिट्स और चौथें नंबर पर Glamour और पांचवें नंबर पर बिक्री में Destini 125 स्कूटर रहा है। बता दें Hero splendor सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है। इसमें स्टाइलिश लुक के साथ ड्रम ब्रेक की सेफ्टी मिलती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स।
यह सिंगल-सिलेंडर इंजन बाइक है
Hero Splendor बाइक का बेस मॉडल 91516 रुपये में मिलता है। इस धांसू बाइक में 97.2 सीसी जबरदस्त इंजन मिलता है। यह इंजन सिंगल-सिलेंडर के साथ आता है, जो गांव की कच्ची सड़कों और सिटी की स्मूथ सड़कों पर आरामदायक सफर देता है। बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है, जो हादसों से बचाने में मददगार है और राइडर को सड़क पर बाइक के ऊपर फुल कंट्रोल देता है।
ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना
ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?
धाकड़ फीचर्स और हाई पावर
यह बाइक महज 7 सेकंड में किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें बड़ी हेडलाइट के साथ सिंपल हैंडलबार मिलता है। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, यह हाई परफॉमेंस बाइक है। बाइक में 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है। बाइक सड़क पर 85 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है। इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: SUV लेनी है तो थोड़ा वेट कर लो, आने वाली हैं ये धांसू गाड़ियां, फिर बाद में न पछताना
ये भी पढ़ें: Bajaj ने इस बड़ी बाइक कंपनी के साथ मिलाया हाथ, अब Honda और Royal Enfield का क्या होगा?