spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

किफायती कीमत और हाई माइलेज, ये है 70 हजार से कम की स्मार्ट बाइक, जानें डिटेल

Hero Splendor Plus Xtec: इंडियन बाइक बाजार में 80 हजार से कम कीमत और 100 सीसी की हाई माइलेज बाइक काफी पसंद की जाती हैं। इन बाइक्स में आरामदायक सिंगल सीट, बड़े हेडलाइट और हैवी सस्पेंशन पावर मिलती है। यह बाइक सिटी की स्मूथ सड़कें और खराब सड़कों दोनों पर हाई परफॉमेंस देती है।

Hero Splendor Plus Xtec

इसमें 97.2 cc का जबरदस्त इंजन है। यह बाइक सुपर हाई 83.2 kmpl की माइलेज देती है। खास बात यह है कि यह बाइक किफायती कीमत 79911 हजार रुपये एक्स शोरूम में आती है। कंपनी इसका एक ही वेरिएंट ऑफर कर रही है। इसमें 7.9 PS के पावर निकलती है।

बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

हीरो की इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स आता है। Hero Splendor Plus Xtec में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें 8.05 Nm के साथ 6000 rpm जेनरेट होता है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक सस्पेंशन है।

Honda Shine 100

बाइक में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। होंडा की यह शानदार बाइक 60 kmpl की माइलेज निकालती है। बाइक का बेस मॉडल 64,900 रुपये एक्स शोरुम प्राइस में मिल रहा है। इसमें 98.98 cc का पेट्रोल इंजन है, जो हैवी लोड पर भी हाई परफॉमेंस देता है।

9 लीटर का फ्यूल टैंक और 786 mm की सीट हाइट

बाइक में 99 kg का वजन है, ऐसे में इसे तेज स्पीड में संभालना आसान हो जाता है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm का है। यह खराब रास्तों पर भी राइडर को बिना झटके दिए आरामदायक सफर देती है। बाइक में 9 लीटर का फ्यूल टैंक और 786 mm की सीट हाइट मिलती है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts