- विज्ञापन -
Home Auto Hero Splendor के नए Sports Edition ने मार्केट में लगा दी आग,...

Hero Splendor के नए Sports Edition ने मार्केट में लगा दी आग, 10 हजार में आप भी खरीद लो

Hero Splendor के Sports Edition के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं है, इसके लुक्स को न्यू जनरेशन के हिसाब से फ्यूचरिस्टिक बनाया गया है। इस धांसू बाइक में 97.2 सीसी जबरदस्त इंजन मिलता है।

Hero Splendor Sports Edition
Hero Splendor Sports Edition

Hero Splendor Sports Edition: भाई, मोटरसाइकिलों में आजकल जमाना अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक का है। अब हाथी जैसी बाइकों की बजाए यंगस्टर्स रेसर, स्टाइलिश और Sleek दिखने वाली बाइक्स को लाइक करते हैं। बाइक की दुनिया में एक नाम है जिसका आज तक कोई तोड़ नहीं निकला वह है Hero Splendor अब कंपनी अपनी इस सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में Sports Edition भी देती है। आप इस महज 10 हजार रुपये देकर खरीद सकते हैं। बाकी की रकम देने के लिए अपनी जेब के अनुसार तीन से पांच साल तक एक तय ब्याजदर पर किस्त बनवा सकते हैं।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

बाइक में 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है

Hero Splendor के Sports Edition के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं है, इसके लुक्स को न्यू जनरेशन के हिसाब से फ्यूचरिस्टिक बनाया गया है। इस धांसू बाइक में 97.2 सीसी जबरदस्त इंजन मिलता है। यह इंजन सिंगल-सिलेंडर के साथ आता है, जो गांव की कच्ची सड़कों और सिटी की स्मूथ सड़कों पर आरामदायक सफर देता है। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, यह हाई परफॉमेंस बाइक है। बाइक में 7.9 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट होता है।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

हाई स्पीड बाइक में मिलते हैं एडवांस फीचर्स

बाइक का बेस मॉडल 91516 रुपये में मिलता है। यह बाइक महज 7 सेकंड में किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें बड़ी हेडलाइट के साथ सिंपल हैंडलबार मिलता है। बाइक सड़क पर 85 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती है।  इसमें साइड स्टैंड इंडिकेटर दिए गए हैं, यह बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ चलती है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एवरेज माइलेज का फीचर मिलता है।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

- विज्ञापन -
Exit mobile version