- विज्ञापन -
Home Auto लॉन्च हुई नई Hero Splendor XTEC 2-0, पहले से ज्यादा स्टाइलिश और...

लॉन्च हुई नई Hero Splendor XTEC 2-0, पहले से ज्यादा स्टाइलिश और माइलेज, कीमत नहीं बढ़ी

Hero Splendor XTEC 2-0 में स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे राइड के समय ही आपको SMS, कॉल और बैटरी अलर्ट मिलते रहेंगे।

Hero Splendor XTEC 2-0: बाजार में हीरो की सस्ती बाइक ज्यादा बिकती हैं, इसी सेगमेंट में कंपनी की एक धाकड़ बाइक है Hero Splendor XTEC 2-0. कंपनी ने अपनी इस बाइक को फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इकोनॉमी इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए आपको इस नई बाइक के बारे में बताते हैं।

- विज्ञापन -

8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करती है

नई हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 में पहले की ही तरह 100 सीसी की क्षमता वाला इंजन दिया है, जो 7.9 BHP की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Hero Splendor XTEC 2-0 में स्मार्टफोन कनेक्ट कर सकते हैं, जिससे राइड के समय ही आपको SMS, कॉल और बैटरी अलर्ट मिलते रहेंगे।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ नई हेडलाइट

कंपनी इस बाइक के एवरेज को लेकर दावा किया हैं, यह बाइक 73 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है, जिससे इस बाइक रनिंग कॉस्ट कम होने के साथ ही इसका मेंटनेंस भी बेहद आसान है। यह बाइक 82,911 रुपये में मिल रही है। कंपनी ने सेफ्टी के तौर पर इस बाइक में हजार्ड लाइट विंकर्स, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ नई हेडलाइट यूजर को रात के समय में बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक,  212 kmph की टॉप स्पीड, चीते सी रफ्तार से चलती है Kawasaki की यह बाइक

ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा बिक रही Tata की यह लोहा लाट कार, 6 लाख कीमत और 26 की माइलेज

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version