Hero Super Splendor Canvas Black Edition: हीरो मोटोकॉर्प कंपनी भारत की जानी मानी कंपनी है जो आज समय सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कम्पनी है। हीरो स्प्लेंडर मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। स्प्लेंडर मॉडल की खासियत यह है कि ये सबसे सस्ता मॉडल है और इसमें फीचर्स भी बहुत ही बढ़िया होते हैं। स्प्लेंडर बाइक को भारत में ज्यादातर सबके पास मिल जाती है। अपनी सस्ती कीमत की वजह से ये बाइक हर वर्ग तक अपनी पहुंच बनाये हुए है।
नए वेरिएंट में 125 सीसी सुपर स्प्लेंडर
हीरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर है। हीरो ने इस स्प्लेंडर बाइक की लोकप्रियता को देखते हुए अब इसकी सेल बढ़ाने के लिए अब इस मॉडल को 125 सीसी में नए वेरिएंट में बाजार में उतारा है। हीरो ने इस मॉडल को 125 सीसी में सुपर स्प्लेंडर ब्लैक कलर में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक की फोटोज भी शेयर कर दी है जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। हीरो का ये मॉडल देखने में बहुत ही शानदार और आकर्षक लग रहा है। अभी तक हीरो की स्प्लेंडर प्लस 100 सीसी में और स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 सीसी में मिलती है लेकिन अब कंपनी सुपर स्प्लेंडर को 125 सीसी में उतारने वाली है।
सुपर स्प्लेंडर को 5 अलग-अलग कलर
कंपनी ने इस सुपर स्प्लेंडर को 5 अलग-अलग कलर में भी निकाला है, जिनमें ग्लेज ब्लैक,नेक्सस ब्लू, डस्की ब्लैक, हेवी ग्रे और सीबी रेड कलर शामिल है। कंपनी ने पहले जो ब्लैक कलर की दो शेड ऑफर की है वे दोनों मोनोटोन ब्लैक कलर में ही है।
दमदार हैं फीचर्स
आपको बता दें हीरो ने सुपर स्प्लेंडर का जो ऑल ब्लैक मॉडल पेश किया है, उसमे किसी प्रकार का कोई ग्राफिक्स नहीं है वो पूरी तरह से क्लीन लुक में है और इसका ये लुक ग्राहकों को लुभा रहा है। हीरो की इस सुपर स्प्लेंडर मॉडल में एक 3डी बैज भी दिया है, जो बाइक की साइड बॉडी पर दिया हुआ है, बाकी इसमें दो फिनिशिंग भी मौजूद है, जिसमे पहली रेगुलर ग्लास ब्लैक है तो दूसरी सुपर स्टेल्थ मैट ब्लैक है। हीरो की सुपर स्प्लेंडर बाइक दोनों स्टाइल में बेहद शानदार और आकर्षक लग रही है।
कंपनी ने इस नई हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक 125सीसी बीएस6 कॉम्पलिएंट इंजन और Xsens टेक्नोलॉजी को भी जोड़ा है। इस बाइक का इंजन 10.73BHP की पावर और 10.6Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसके साथ ही इसमें इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया हुआ है , जबकि पहले की स्प्लेंडर बाइक में कंपनी केवल 4 गियर लगाती थी। वहीं कंपनी ने दावा किया है कि हीरो की इस सुपर स्प्लेंडर में जो गियरबॉक्स दिया हुआ है वो शहर और हाइवे दोनों ही राइडिंग के लिए बहुत बढ़िया है।
अभी पढ़े ऑटो न्यूज़ 👇
Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स
Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स
Also Read – Electric Scooter: मिनटों में चार्ज होकर 120KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लाॅन्च, जानें कीमत
Also Read – JeetX Electric Scooter: बस एक बार करें चार्ज फिर 200KM तक दौड़ेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए क्या है कीमत?