spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hero की इस बाइक में 68 kmpl की माइलेज, हर मिडिल क्लास की बन रही पहली पसंद, जानें डिटेल

Hero Super Splendor Xtec: हीरो मोटर्स वाकई में हीरो है, बाजार में रॉयल एनफील्ड हो या फिर केटीएम की हाई स्पीड बाइक कंपनी की धाकड़ Splendor का आज तक कोई तोड़ नहीं निकाल सका। हीरो ने भी यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर अपनी बाइक के लुक्स और पावर समेत कई मॉडल लॉन्च किए हैं। कंपनी का इस मॉडल में ऐसा ही एक वेरिएंट है Hero Super Splendor Xtec. इस बाइक में सॉलिड 124.7 cc का इंजन मिलता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

बाइक में मिलता है बड़ा फ्यूल टैंक और हाई माइलेज

कार में 68 kmpl तक की माइलेज मिलती है, जो इसके हाई सेल का पहला कारण है। इसके अलावा बाइक में आरामदायक राइड एक्सपीरियंस मिलता है। यह हाई स्पीड बाइक है जो चंद सेकंड में 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। बाइक में 12 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है, जो लॉन्ग रूट के लिए बेस्ट है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

हाईपावर इंजन

Hero Super Splendor Xtec में अलॉय व्हील के साथ स्टाइलिश रियर टेललाइट दी गई है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। बाइक में फुटपैग के साथ 793 mm की सीट हाइट मिलती है। यह बाइक 122 kg वजन के साथ आती है। इसमें 10.72 bhp की पावर मिलती है। इसमें ड्रम और अलॉय दोनों ब्रेक के ऑप्शन हैं। यह फिलहाल एक लाख रुपये बेस प्राइस पर ऑफर की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts