Hero Super Splendor Xtec: हीरो केवल नाम का ही ‘Hero’ नहीं है, कंपनी की बाइक में न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर ट्रेंडी लुक्स मिलते हैं। यह मिडिल क्लास फैमिली के लिए सस्ती बाइक पेश करता है और खरीदने के बाद इन बाइक की सर्विस पर बेहद खर्च कम आता है। कंपनी की एक धाकड़ बाइक है जिसे 2024 में धाकड़ लाइट के साथ पेश किया जा रहा है। यह बाइक है Hero Super Splendor Xtec.
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए
बाइक में 12 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी
Hero Super Splendor Xtec हैवी लोड क्षमता वाली बाइक है। खास खराब रास्तों पर पावर देने के लिए इसमें 10.72 bhp की पावर जनरेट होती है। बाइक का बेस मॉडल एक लाख रुपये एक्स शोरूम मिल रहा है। बाइक में 68 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकल जाती है। बाइक 124.7 cc के सॉलिड इंजन के साथ आती है। यह बाइक लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए बिककुल मुफीद है, इसमें 12 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए
बाइक में सॉलिड एग्जॉस्ट और सिंपल हैंडलबार
फिलहाल यह बाइक तीन कलर ऑप्शन में आती है। बाइक में दो वेरिएंट मिलते हैं। यह बाइक सिंगल सीट ऑप्शन के साथ आती है। इसमें हैवी सस्पेंशन पावर और ब्रेक्स दिए गए हैं। बाइक में एलईडी लाइट मिलती हैं। इसमें 10.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है, जिससे यह सड़क पर हाई स्पीड देती है। बाइक में सॉलिड एग्जॉस्ट और सिंपल हैंडलबार है।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए