spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hero Upcoming Bike: जल्द लॉन्च होगी हीरो की 400 सीसी बाइक्स, लिस्ट में करिज्मा भी शामिल, जानें पूरी खबर

Upcoming Hero Bikes: भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प की कई बाइक्स खूब पॉपुलर है। अब कंपनी कई नई बाइक्स लाने की तैयारी कर रही है, जिसमें हीरो की 400 सीसी बाइक भी शामिल है। आपको बता दें, हीरो मोटोकॉर्प नई Xtreme 160R, Karizma XMR, अपडेटेड Xtreme 200S 4V और दो नई 400 सीसी बाइक लॉन्च करेगी। हालांकि हीरो अपनी Xtreme 160R को 14 जून को लॉन्च करेगी। इसके अलावा नई हीरो KARIZMA XMR और इसकी नई 400 सीसी वाली बाइक्स की डिटेल्स के बारे में जान लें।

NEW HERO KARIZMA XMR 

हीरो मोटोकॉर्प की पॉपुलर बाइक हीरो करिज्मा को कंपनी दोबारा लॉन्च करने वाली है, जिसे कंपनी नए नाम करिज्मा एक्सएमआर से लॉन्च करेगी। कंपनी ने नई Karizma XMR को हाल ही में पेश किया है। इस बाइक में बिल्कुल नए स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ शार्प फ्रंट फेशिया और आक्रामक फेयरिंग, स्लीक टेल-सेक्शन और उठा हुआ हैंडलबार दिया गया है। नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर में 210cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा, जो 25bhp और 30Nm की पीक टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ ही इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

HERO XPULSE 400

हीरो मोटोकॉर्प नई एक्सपल्स 400 एडवेंचर बाइक की भी कंपनी टेस्टिंग कर रही है, जिसमें ज्यादा क्षमता वाला इंजन मिलेगा। नई एडवेंचर बाइक में 421 सीसी इंजन मिल सकता है, जो 40bhp और 35Nm की पावर जेनरेट करेगा। कंपनी इस बाइक को फेस्टिव सीजन में पेश कर सकती है। 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में कंपनी इसे लॉन्च करने का प्लान बना रही है।

HERO 400CC SPORT TOURER

हीरो मोटोकॉर्प मौजूदा समय में फुली-फेयर्ड स्पोर्ट्स टूरर बाइक की भी टेस्टिंग कर रही है, जिसमें 421cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने की उम्मीद है। इसमें कंपनी क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, फेयरिंग माउंटेड मिरर्स, पारंपरिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्क ब्रेक्स, डुअल-चैनल एबीएस के साथ और भी बहुत कुछ मिलने की उम्मीद है। आपको बता दें, इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी कंपनी की ओर से कोई घोषणा नहीं की गयी है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts