- विज्ञापन -
Home Auto Hero Upcoming Bike: बाजार में अपना दबदबा कायम करने जल्द ही एंट्री...

Hero Upcoming Bike: बाजार में अपना दबदबा कायम करने जल्द ही एंट्री करेगी हीरो की ये तीन बाइक, जानें पूरी डिटेल्स

Three Upcoming Hero Bikes: भारत में हीरो मोटोकॉर्प की कई बाइक बिक्री के लिए मौजूद है। हीरो मोटोकॉर्प भारत में एंट्री लेवल बाइक्स के लिए पॉपुलर है, जिसमें स्प्लेंडर और पैशन जैसे मॉडल शामिल हैं। हीरो लगातार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए इसमें नई नई बाइक जोड़ रही है। कंपनी अब 200cc-400cc सेगमेंट में कई नई बाइक्स लॉन्च करने की योजना बना रही है। हीरो कई बाइक की टेस्टिंग भी कर रही है और ज्यादा कैपेसिटी वाले इंजन की कम से कम 3 बाइक्स लॉन्च करने वाली है।

Hero Karizma XMR 210

हीरो मोटोकॉर्प की नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 (Hero Karizma XMR 210) की ऑनलाइन तस्वीरें वायरल हुई है। कंपनी ने हाल ही में इस नई बाइक को डीलरशिप के लिए पेश किया था। हीरो करिज्मा के नए मॉडल में शार्प फ्रंट फेशिया और आक्रामक फेयरिंग के साथ पूरी तरह से नया और स्पोर्टी डिजाइन मिलेगा। इसके साथ ही इसमें स्लीक टेल-सेक्शन, ऊंचा और उठा हुआ हैंडलबार, स्लीक हेडलैंप, टू-पीस सीट और डुअल-टोन फ्यूल टैंक दिया जाएगा। इंजन की बात करें तो इस बाइक में 210cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो 25bhp/30Nm आउटपुट जेनरेट करेगा। इसके साथ ही इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया जाएगा।

Hero XPulse 400

हीरो मोटोकॉर्प ज्यादा कैपेसिटी वाले इंजन के साथ एक नई एडवेंचर बाइक की टेस्टिंग शुरू की है। हीरो की इस बाइक का नाम हीरो एक्स प्लस 400 (Hero XPulse 400) है, जिसमें 421cc इंजन दिया जा सकता है, जो लगभग 40bhp पावर और करीब 35Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम होगा। हीरो एक्स प्लस 400 बाजार में लॉन्च होने के बाद केटीएम 390 एडवेंचर और रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक हिमालयन 450 को कड़ी टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें :-70 किमी से भी ज्यादा माइलेज देती है ये बाइक्स, लुक भी है शानदार, कीमत भी है आपके बजट में
 

Hero-Harley 400cc

हीरो मोटोकॉर्प की तीसरी बाइक हार्ले डेविडसन (Hero-Harley 400cc) होगी, जिसे कंपनी एंट्री-लेवल बाइक के रूप में पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसकी इंटरनेट पर तस्वीरें लीक हुई है। इस बाइक में एक नए एयर/ऑयल-कूल्ड 400cc या 440cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। हार्ले डेविडसन बाइक की स्टाइलिंग पुरानी XR1200 रोडस्टर्स से इंस्पायर होगी, जिसमें एक चौड़ा और मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया जाएगा। नई हीरो-हार्ले बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क, रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, बायब्रे डिस्क ब्रेक (फ्रंट और रियर), डुअल-चैनल ABS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी लाइटिंग सिस्टम और बड़े फ्रंट व्हील दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version