- विज्ञापन -
Home Auto EV स्कूटर लवर्स की मौज, सस्ते में मिल रहा Hero का यह...

EV स्कूटर लवर्स की मौज, सस्ते में मिल रहा Hero का यह नया स्कूटर, जानें ड्राइविंग रेंज

Hero Vida V1 Plus 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन दिया गया है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Hero Vida V1 Plus
Hero Vida V1 Plus

Hero Vida V1 Plus relaunch know price: हीरो ने मिड सेगमेंट में टू व्हीलर रेंज में अपना धाकड़ स्कूटर Vida V1 Plus को रीलॉन्च किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूअर है, जो धांसू स्पीड और जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है। सब्सिडी के बाद यह स्कूटर 97800 एक्स-शोरूम प्राइस में मिलेगा। इसमें डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील का भी ऑप्शन मिलता है। स्कूटर में 1.72 kWh का बैटरी पैक दिया गया है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

इसमें रिमूवेबल बैटरी पैक दिया गया है

नए Hero Vida V1 Plus में रिमूवेबल बैटरी पैक दी गई है, जिसे कहीं भी चार्ज या हटाकर नई लगा सकते हैं। यह लॉन्ग रूट स्कूटर है, इसमें हाई कम्फर्ट के सिंगल सीट दी गई है। इसमें हैवी सस्पेंशन पावर मिलेगी, जो टूटी सड़कों पर राइडर को झटकों से बचाएगी। यह एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 100 किमी से ज्यादा चलता है। यह 25 एनएम का टॉर्क देता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

Hero Vida V1 Plus 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन दिया गया है

Hero Vida V1 Plus 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन दिया गया है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और  डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें ट्रैक माई बाइक और रिमोट इमोबिलाइजेशन जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कीलेस एंट्री और इलेक्ट्रॉनिक सीट और हैंडल लॉक दिया है। इसमें  क्रूज कंट्रोल और ब्लूटूथ कनेक्टविटी मिलती है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जो 3 सेकंड 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसमें तीन राइडिंग मोड इको, राइड और स्पोर्ट मिलते हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की यह बाइक्स हैं सब पर भारी, आंख बंद कर आज ही खरीद लिजिए

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version