spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Hero का नया स्कूटर, कम कीमत पर हाई माइलेज, अब TVS Jupiter कौन खरीदेगा?

Hero Xoom 125R: बाजार में इन दिनों छोटे साइज वाले हल्के स्कूटर ज्यादा बिक रहे हैं। इनमें पेट्रोल इंजन और अट्रैक्टिव कलर मिलते हैं। हीरो इस रेंज में जल्द अपना एक स्कूटर लेकर आने वाला है, जिसका नाम है Hero Xoom 125R. यह एंट्री लेवल सेगमेंट का स्कूटर होगा, जो कम कीमत पर हाई माइलेज देगा। आइए आपको इस स्कूटर के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

स्कूटर में 125cc का हाई पावर इंजन दिया गया है

Hero Xoom 125R में डुअल टोन अट्रैक्टिव कलर ऑफर किए जाएंगे। Hero Xoom 125R में सभी एडवांस फीचर्स जैसे टर्न इंडिकेटर, डिजिटल कलस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें सभी एडवांस फीचर्स जैसे टर्न इंडिकेटर, डिजिटल कलस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 85000 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। स्कूटर में 125cc का हाई पावर इंजन दिया गया है।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

14 इंच के अलॉय और एलईडी लाइट मिलेगी

इसमें 14 इंच के अलॉय और एलईडी लाइट मिलेगी। स्कूटर में 125cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। स्कूटर में सिंपल हैंडलबार और आरामदायक सफर के लिए चौड़ी सीट दी गई है। Hero Xoom 125R में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इसमें स्पोर्टी लुक्स और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन अवेलेबल होंगे। बाजार में यह TVS Jupiter 125 और Honda Activa को टक्कर देगा। अनुमान है कि जून 2024 में यह पेश कर दिया जाए।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts