spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honda ने कार मार्केट के बदल दिए जज्बात, खुद ही देख लिजिए भविष्य से भी परे है यह नई कार

Honda 0 series car: होंडा ने अपनी नई ईवी कार पेश की है। यह कार भविष्य से भी एक कदम आगे है, किसी हॉलीवुड फिल्मों की तरह यह कार दिखने में किसी सपने की तरह लग रही है। फिलहाल यह कार का प्रोटोटाइप है, भविष्य में यह जरूर इंडिया में दिखेगी। लॉस वेगास में CSE 2024 के नाम से इलेकट्रॉनिक मेला चल रहा है, जिसमें अलग-अलग कंपनियां अपने भविष्य के अपने नए प्रोडक्ट पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में कंपनी ने अपनी यह नई कार शोकेस की है।

फिलहाल कोड नेम Honda 0 series दिया गया है

जानकारी के अनुसार यह बेहद खूबसूरत कार है। इसका फिलहाल कोड नेम Honda 0 series दिया गया है। इस कॉन्सेप्ट पर अब अलग-अलग कार पेश की जाएंगी। कार्यक्रम में होंडा ने अपनी कई ईवी कार दिखाई हैं, जिनमें Saloon और Space hub शामिल है। इन कारों में सिंगल चार्ज पर हाई रेंज मिलेगी। यह हाई स्पीड कारें हैं, जिनमें हाई स्पीड और एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

2026 में लोगों को चलाने के लिए मिलेगी यह कार

अनुमान है कि यह कारें साल 2026 में लोगों को चलाने के लिए मिलेंगी। इतना ही नहीं पहले यह कारें ग्लोबल मार्केट जापान, अमेरिया और यूरोप में लॉन्च होंगी। फिर इसके बाद इंडिया का नंबर आएगा। हाल ही में कंपनी ने अपनी बिग साइज एसयूवी Honda Elevate को लॉन्च किया था। जो शुरुआती कीमत 13.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है।

Honda Elevate SUV में SV, V, VX और ZX चार वेरिएंट आते हैं

Honda Elevate SUV में SV, V, VX और ZX चार वेरिएंट आते हैं। कार में सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। Elevate में 1.5 लीटर इंजन मिलता है। इसका इंजन 119 bhp की पावर और 145 Nm के पीक टॉर्क के साथ आता है। कार में 6 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। यह कार बाजार में  Maruti Grand Vitara, Kia Seltos का मुकाबला करती है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts