- विज्ञापन -
Home Auto Honda Activa: होंडा एक्टिवा का स्मार्ट मॉडल मात्र 9000 में लाएं घर,...

Honda Activa: होंडा एक्टिवा का स्मार्ट मॉडल मात्र 9000 में लाएं घर, फीचर्स भी है कार जैसे, जानिए कीमत

- विज्ञापन -

Honda Activa: हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने अपना नया स्कूटर लॉन्च किया है, जिसका नाम होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट (Honda Activa H-Smart) है। होंडा के इस स्कूटर की खास बात यह है कि इस स्मार्ट स्कूटर में कार की तरह एक स्मार्ट की (Smart Key) दी हुई है, जिसके द्वारा स्कूटर लॉक/अनलॉक तो होता ही है, साथ ही बिना चाबी के स्टार्ट भी हो सकता है। इस स्मार्ट चाबी की सबसे खास बात यह है कि अगर ये चाबी 2 मीटर की रेंज से बाहर है, तो स्कूटर ऑटोमैटिक लॉक हो जाता है और इसके बाद इसे छोरी करना भी मुश्किल है। इसके अलावा होंडा के इस स्मार्ट स्कूटर को आप मात्र 9000 रुपये में घर ला सकते हैं। 

स्कूटर की ऑन-रोड कीमत

होंडा (Honda) ने इस स्कूटर को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसमें स्टैंडर्ड, डीलक्स और एच-स्मार्ट (H-Smart) वेरिएंट शामिल हैं। होंडा के एच-स्मार्ट मॉडल में स्मार्ट चाबी वाला फीचर दिया गया है। वहीं, होंडा के स्कूटर्स की कीमत की बात करें तो स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 85,298 रुपये, डीलक्स वेरिएंट ,कीमत 88,027 रुपये और एच-स्मार्ट मॉडल की कीमत 93,238 रुपये है। 

9000 रुपये की डाउन पेमेंट में लाएं घर 

आप भी अगर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का स्मार्ट मॉडल खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें, कि आप होंडा के स्मार्ट स्कूटर को 9000 रुपये की डाउन पेमेंट में घर ला सकते हैं, जिसके लिए आपको 3 साल के लिए 10 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा। इसके अलावा लोन के समय और डाउन पेमेंट की रकम के अनुसार ब्याज दर भी अलग-अलग होती है। 

हर महीने देनी होगी इतनी ईएमआई 

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की स्मार्ट मॉडल की कीमत 85,298 रुपये से लेकर 93,238 रुपये के बीच है। अगर आप होंडा एक्टिवा के टॉप-एंड एच-स्मार्ट वेरिएंट को खरीदते हैं, तो इसकी कीमत 80,537 रुपये है। अगर आप इस स्कूटर को 9000 रुपये की डाउन पेमेंट में खरीदते हैं तो आपको हर महीनें 2,718 रुपये की ईएमआई किस्त देनी होगी। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version