spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honda Activa 6G: आपके बजट में फिट हाेगी यह स्कूटी, कीमत 70 हजार रुपये से भी कम

अगर आप भी Honda Activa 6G लेने की सोच रहे हैं ताे ये आपके लिए अच्छा मौका है। आज के समय में Two-wheeler की बाजार में बड़ी मांग है। सभी कंपनियां आपस में प्रतिस्पर्धा करते हुए एक के बाद एक नए मॉडल ला रही है। भारतीय बाजार की बात करें तो Honda ऐसी कंपनी है जिसका नाम व्हीकल वाहनाें में सबसे पहले लिया जाता है। होंडा के चाहने वालो की संख्या भी बहुत है। ऐसे में अपने ग्राहकों की पसन्द को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने Honda Activa 6G को आपके लिए बाजार में सस्ती कीमत पर उतारा है। 

OnePlus 9 Pro 5G vs Honda Activa 6G. At the same price point, what would you buy? 📱 or 🛵 pic.twitter.com/W2um73skHs

— MotorBeam (@MotorBeam) July 30, 2021

कंपनी ने Honda Activa 6G के लिए ऑफर निकाले हुए है जिनके द्वारा आप भी कम कीमत पर ये स्कूटी खरीद सकते है। कंपनी अब इसे आसान किस्तों पर भी बेच रही है जिसकी ईएमआई किस्त मात्र 2500 रुपये है तो देर मत कीजिए। अगर होंडा कंपनी की बात करें तो होंडा स्प्लेंडर के बाजार में आने के बाद इसे लोगों ने काफी पसन्द किया। पोपुलेरिटी को देखते हुए कंपनी ने होंडा एक्टिवा 6 जी लांच की। अब देखा जाए तो होंडा की एक्टिवा भी काफी डिमांड में है। इसकी कीमत भी कम होने के कारण ये ज्यादातर लोगों के बजट में है और देखने में भी इसका मॉडल शानदार है।

बेहतरीन फीचर्स

 फीचर्स की बात करें सके इसमें बेहतरीन फीचर्स के साथ ही माइलेज भी शानदार ही है। Honda Activa 6G में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और 12 इंच का व्हील मिलता है। वहीं, रियर में 10 इंच का व्हील और प्रीलोड एडजस्टेबल सिंगल शॉक मिलता है। ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर में आगे और पीछे, 130 मिलीमीटर के ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने के कारण इसने लोगों के बीच अपनी अलग ही पहचान बनाई है। मिडिल क्लास के बजट वाली यह शानदार फीचर्स और ज्यादा माइलेज के साथ ये हर किसी के लिए अच्छा ऑप्शन है।

Also Read: KTM के साथ मिलकर Bajaj जल्द लाॅन्च करेगी शानदार Electric Bikes; हाई-एंड प्लेटफॉर्म की हो रही तलाश

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts