Honda Activa 7G: इंडियन मार्केट में होंडा कंपनी टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री में हमेशा अव्वल नंबर पर रहती है। कंपनी की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के चलते इसके सभी मॉडल पर ग्राहक भरपूर प्यार लूटाते हैं और जमकर खरीदारी भी करते हैं। दिवाली सीज़न में कंपनी ने बाइक व स्कूटर्स की बिक्री में रिकॉर्ड तोड़ यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपना नया और दमदार लुक वाला Honda Activa 7G जल्द ही मार्केट में जोर-शोर से लॉन्च करने वाली है। एडवांस फीचर्स और लेटेस्ट वर्जन में लॉन्च होने वाला होंडा एक्टिवा 7जी को लेकर पिछले के महीनों से ग्राहकों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। आपको बता दे कि फिलहाल मार्केट में होंडा के Honda Activa 7G (एक्टिवा 6जी) मार्केट में उपलब्ध हैं और 7जी के लॉन्च होने पर बिक्री में और अधिक इज़ाफा हो सकता है।
इंजन में किया जा सकता है बड़ा बदलाव
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि होंडा 7वें जनरेशन की एक्टिवा स्कूटर (Honda Activa 7G) में इसके इंजन में बड़ा बदलाव किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी इसको लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया लेकिन इस नई एक्टिवा के फीचर्स में आपको अलग बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फीचर्स के मामले में नई एक्टिवा स्कूटर मौजूदा मॉडल से काफी अपडेट होगी।
जानें कैसा होगा इंजन
Activa 7G में एक्टिवा 6G से 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, BS6-अनुपालन इंजन को शामिल किया गया है। यह मोटर 5,250 आरपीएम पर 8.79Nm और 8,000 आरपीएम पर 7.68बीएचपी का उत्पादन करने के लिए कैलिब्रेट किया गया है।
होंडा एक्टिवा 7जी के फीचर्स
होंडा के इस स्कूटर के फीचर्स (Features) की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नए अलॉय व्हील, हाइब्रिड स्विच और बैक पर नोडल स्प्रिंग सस्पेंशन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा होंडा एक्टिवा 7जी में ईएसपी टेक्नोलॉजी मिलेगी, जो 10 प्रतिशत माइलेज को बढ़ाएगी। होंडा के एक्टिवा 7जी स्कूटर में एसीजी मोटर, एलईडी हेडलैंप, डिजिटल मैटल कंसोल, सीबीएस के साथ (कॉम्बी ब्रेक सिस्टम) डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स शामिल हैं।