spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honda Activa: 22 सालों से करोड़ों भारतीयों के दिलों पर राज़ कर रहा है होंडा एक्टिवा, जानें पहली लॉन्च से लेकर अब तक कितना बदला ये स्कूटर

Honda Activa: होंडा एक्टिवा (Honda Activa) भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, जो लगभग  2 दशक से भी ज्यादा समय से भारतीयों के दिलों पर राज़ कर रहा है। साल 2001 से 2015 के बीच यानी 15 साल में एक्टिवा ने 1 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन अब ब्रांड ने केवल 5 साल में 2.5 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है। हम आपको बताते हैं कि पहली लॉन्चिग से लेकर एक्टिवा स्कूटर अब तक कितना बदल गया है, जो 3 करोड़ ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। आपको बता दें, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने घोषणा की है कि घरेलू बाजार में सेल्स के मामलें में एक्टिवा स्कूटर 3 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर चुका है।

कब हुआ था पहली बार लॉन्च 

जापानी टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी ने अपना होंडा एक्टिवा स्कूटर साल 2001 में पहले बार लॉन्च किया था। उस समय स्कूटर की डिमांड बहुत कम थी, लेकिन धीरे स्कूटर की डिमांड बढ़ती गयी और एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया। कंपनी की ओर दिए गए एक बयान में कहा गया कि “एक्टिवा ने भारतीय दोपहिया उद्योग के इतिहास में एकमात्र स्कूटर ब्रांड के रूप में 3 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा हासिल किया है।”

 

जेनरेशन अपडेट के कारण बढ़ी पॉपुलेरिटी

होंडा एक्टिवा ने साल 2001 से 2015 के बीच 1 करोड़ ग्राहकों आंकड़ा पार कर लिया था और अब मात्र 5 साल में दोगुना आंकड़ा यानी  2.5 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया। एक्टिवा की इतनी बड़ी सफलता के पीछे का कारण कंपनी द्वारा इस स्कूटर को मिलने वाला अपडेट रहा है।

पहले से अब तक इतना बदल गया ये स्कूटर

होंडा एक्टिवा जब साल 2001 में पहली बार लॉन्च हुआ था, तब से लेकर अब तक कंपनी इसमें कई नए-नए बदलाव कर चुकी है। अब होंडा एक्टिवा अपने सबसे अधिक एडवांस वर्जन में है, जो अब होंडा स्मार्ट ( H-smart) कीलेस सिस्टम से लैस है, जिसके बाद होंडा एक्टिवा अब बिना चाबी के भी स्टार्ट हो जाता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts