spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

5 किलोवाट पावर वाले Honda के इन स्कूटरों की सबसे ज्यादा डिमांड, जानें इनमें ऐसा क्या? कीमत और माइलेज

Honda Activa: बाजार में 110 सीसी के पेट्रोल स्कूटर ज्यादा बिकते हैं। इनमें हाई पावर के साथ सुपर माइलेज निकलती है। इतना ही नहीं यह स्कूटर एक लाख से कम कीमत उपलब्ध हैं। 2024 में होंडा के दो ऐसे मॉडल हैं जो इस पावरट्रेन में सबसे ज्यादा बिकते हैं। हम बात कर रहे हैं Honda Activa  Honda Dio . आइए आपको इन इन स्‍कूटरों की कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Honda Activa

स्कूटर में 109.51 सीसी का धाकड़ इंजन मिलता है। इसमें 8.90 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क है, जो इसे हाई स्पीड देता है। स्‍कूटर को 5.77 किलोवाट की पावर मिलती है। इसमें स्‍टार्ट स्‍टॉप स्विच मिलता है। यह शुरुआती कीमत 82234 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इसमें अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें फ्यूल इंजेक्‍शन और मल्‍टी फंक्‍शन यूनिट दिया गया है। स्कूटर में सिपंल हैंडलबार और आरामदायक सीट दी गई है। यह हाई स्पीड स्कूटर है। इस स्कूटर में सभी एलईडी लाइट दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Honda Dio

कंपनी अपने इस स्कूटर में 110 सीसी का जबरदस्त इंजन दिया है। इसमें 5.78 किलोवाट की पावर और 9.03 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होती है। स्कूटर में 77712 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। इसमें डिजिटल कंसोल मिलता है। इसमें डिजिटल स्‍पीडोमीटर और रियल टाइम माइलेज जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें बड़ी हेडलाइट दी गई है।

ये भी पढ़ें: कर दी मौज, Maruti ने घटाए अपनी इस कार की कीमत, दिखने में किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts