Honda Activa: इस साल कर रहे है होंडा एक्टिवा खरीदने की प्लानिंग, तो रुके, कंपनी ला रही है नया हाइब्रिड स्कूटर

Honda Activa 7G: होंडा एक्टिवा भारत में सबसे जयादा बिकने वाला स्कूटर है। हालांकि इसके मुकाबले के बाजार में कई सारे स्कूटर है, जो इसे कड़ी टक्कर देते हैं, लेकिन बिक्री के मामले में फिर भी होंडा एक्टिवा सबसे पहले नंबर पर है। अगर आप भी 2023 में होंडा एक्टिवा (Honda Activa) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको थोड़ा रुकना होगा, क्योंकि बहुत जल्द बाजार में होंडा का एक और नया स्कूटर होंडा 7जी आने वाला है। आपको बता दें, होंडा एक्टिवा 7जी में हाइब्रिड तकनीक मिल सकती है।
सोशल मीडिया पर टीजर किया शेयर
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की ओर से होंडा के नए स्कूटर होंडा 7जी (Honda Activa 7G) का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि होंडा 7जी में कंपनी नई तकनीक पेश कर सकती है। होंडा का ये स्कूटर 23 जनवरी 2023 को लॉन्च होना है। दिसंबर 2022 में नए स्कूटर के लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने H-Smart ट्रेडमार्क अप्लाई किया था। इसलिए उम्मीद कि जा रही है कि होंडा के नए स्कूटर में हाइब्रिड तकनीक मिल सकती है। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है।
मौजूदा होंडा एक्टिवा की कीमत
आपको बता दें, होंडा एक्टिवा (Honda Activa) की मौजूदा कीमत 73086 से 76587 रुपये के बीच है। वहीं, होंडा एक्टिवा 6जी एसटीडी की कीमत 73086 रुपये, होंडा एक्टिवा 6जी डीलक्स की कीमत 75586 रुपये और एक्टिवा प्रीमियम एडिशन डीलक्स की कीमत 76587 रुपये है। इसके अलावा होंडा एक्टिवा 7जी (Honda Activa 7G) की कीमत होंडा के मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।