spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honda की इस बाइक की हो रही भर भरकर Sale, लोग बोले हमें और चाहिए, जानिए कौन सा है कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर

Honda: होंडा इंडिया में एक्टिवा और अपनी धाकड़ बाइक शाइन को सबसे ज्यादा सेल कर रही है। जानकारी के अनुसार कंपनी 1999 में स्थापित हुई थी और 2001 में उसने हरियाणा के मानेसर में पहले मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में Activa का शुरू किया था। हाल ही में कंपनी ने बताया कि उसने भारत में 6 करोड़ घरेलू बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया है। कंपनी ने फरवरी 2024 में अपनी सालाना बिक्री को 86 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है।

Honda Activa

Honda Activa 6G की बात करें तो यह 109.51 cc का फैन कूल्ड, 4 स्टोर्क एसआई इंजन के साथ आता है । यह स्कूटर शुरुआती कीमत 69,080 रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिलता है। सड़क पर यह 8000 rpm पर 5.73 kW की पावर 5250 rpm पर 8.79 Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है। इसमें अलॉय व्हील के साथ ड्रम और डिस्क ब्रेक का भी ऑफर मिलता है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

Honda Shine

Honda Shine में 125 cc का धाकड़ इंजन आता है। इसमें 51 kmpl की हाई माइलेज निकलती है। इस सस्ती बाइक में हाई स्पीड मिलती है। यह बाइक सड़क पर 103 kmph की टॉप स्पीड बड़ी आसनी से निकाल लेती बाइक का कुल वजन 113 kg का है और इसमें 10.59 bhp की पावर जनरेट होती है। यह बाइक 10.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देती है। है। बाइक 92930 रुपये एक्स शोरूम कीमत में ऑफर की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को बस इस मोटरसाइकिल से लगता है डर, कीमत और माइलेज में है दोनों ‘सौतन’

ये भी पढ़ें: आ गई Nissan की नई सस्ती कार, जिसे देखे Maruti और Kia की उड़ी नींद, जानें इसकी कीमत और माइलेज

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts