- विज्ञापन -
Home Auto Honda CB300R: आपके पास भी है होंडा की ये बाइक तो हो...

Honda CB300R: आपके पास भी है होंडा की ये बाइक तो हो जाइए सतर्क, लग सकती है आग, कंपनी ने वापस मंगवाई यूनिट्स

Honda CB300R recall: हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने एक ऐलान किया है, जिसमें कंपनी ने अपनी सीबी300आर (CB300R) बाइक को वापस मंगवाया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि सीबी300आर मोटरसाइकिल की लगभग 2 हजार यूनिट्स उसने वापस मंगवाई है। इस बाइक के इंजन के दाहिने क्रैंककेस कवर में विनिर्माण संबंधी दोष सामने आया है। इसके बारे में कंपनी ने बताया है कि विनिर्माण के दौरान गलत प्रक्रिया अपनाई गई है, जिससे इंजन की गर्मी से सीलिंग प्लग के खिसकने का डर है। होंडा कंपनी का यह बाइक सीबी300आर का 2022 मॉडल है।

लग सकती है आग

- विज्ञापन -

होंडा (Honda) कंपनी ने बताया है कि सीलिंग प्लग निकलने के कारण इंजन से तेल छलक सकता है और ज्यादा खराब स्थिति में बाइक के गर्म पुर्जों पर तेल के छलकने से आग लग सकती है। इससे टायर के सम्पर्क में आने के कारण बाइक फिसल सकती है या ज्यादा गर्म होने के कारण बाइक चालक को चोट भी लग सकती है।

देशभर में भेजे ईमेल

होंडा (Honda) कंपनी का कहना है कि “15 अप्रैल, 2023 से देशभर में प्रभावित पुर्जे को बदलने का कार्य बिगविंग डीलरों के यहां होगा, जिसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, चाहे बाइक गारंटी में हो या उसकी गारंटी खत्म हो गई हो।” होंडा कंपनी अपने बिगविंग डीलरों के माध्यम से शुक्रवार से फोन कॉल, ईमेल या संदेश भेजकर वाहनों के निरीक्षण के लिए ग्राहकों को सूचित करेगी।

कीमत 2.7 लाख

होंडा सीबी300आर (Honda CB300R) की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 2.77 लाख रुपये है। कंपनी ने इस बाइक को 1 वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया है। इसके अलावा इस बाइक में 286cc इंजन दिया गया है, जो 30.7 bhp की पावर और 27.5 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। वहीं, इस बाइक में फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ CB300R एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version