Honda Car Discount: भारतीय बाजार में होंडा सबसे अधिक कारों की बिक्री करने वाली कंपनियों में से एक है। इस महीने जुलाई में अगर आप भी होंडा (Honda) की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। होंडा कंपनी अपनी कारों की खरीद पर ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। हम आपको बताते हैं कि होंडा की कौनसी कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
होंडा अमेज
होंडा कंपनी की होंडा अमेज एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है, जिस पर कंपनी जुलाई महीने में 21 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 12296 रुपये का एफओसी एक्सेसरीज डिस्काउंट शामिल है। इसके साथ ही कस्टमर लॉयल्टी बोनस के तौर पर पांच हजार रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट में 6 हजार रुपये की छूट भी शामिल है। होंडा अमेज़ की कीमत भारतीय बाजार में 7.05 लाख रुपये है।
होंडा सिटी
होंडा कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होंडा सिटी भी है। कंपनी पांचवी पीढ़ी वाली होंडा सिटी पर 73 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 10 हजार रुपये की कैश छूट और 10946 रुपये की एफओसी एक्सेसरीज के साथ 10 हजार रुपये बोनस कार एक्सचेंज पर मिल रहा है। अगर कोई कस्टमर होंडा की कार खरीदते हैं तो इसमें आपको 20 हजार रुपये का बोनस , कस्टमर लॉयल्टी बोनस के तौर पर पांच हजार रुपये, आठ हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, 20 हजार रुपये का डिस्काउंट कंपनी स्पेशव कॉपोर्रेट डिस्काउंट के तौर पर दे रही है। होंडा सिटी की भारतीय बाजार में कीमत 11.57 लाख रुपये है।
होंडा सिटी हाइब्रिड
होंडा सिटी के हाइब्रिड वेरिएंट पर कंपनी कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं दे रही है। कंपनी ने अपनी नई एसयूवी के लिए बुकिंग शुरु कर दी है। होंडा की नई एसयूवी सितंबर महीने में लॉन्च होने हो सकती है। अगर आप होंडा सिटी हाइब्रिड वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो इसकी बुक करा सकते हैं।