- विज्ञापन -
Home Auto Honda CL300: रॉयल एनफील्ड हंटर का क्या होगा, बाजार में आने को...

Honda CL300: रॉयल एनफील्ड हंटर का क्या होगा, बाजार में आने को तैयार है होंडा की नई स्क्रैंबलर बाइक, जानें डिटेल्स

Honda CL300: भारतीय बाजार में स्क्रैंबलर बाइक में रॉयल एनफील्ड की बाइक बिक्री के लिए उपलब्ध है। कुछ समय पहले ही रॉयल एनफील्ड ने अपनी रॉयल एनफील्ड हंटर को लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों का खूब रेस्पॉन्स मिल रहा है। लेकिन अब हंटर को टक्कर देने होंडा नई स्क्रैंबलर बाइक पेश करने की तैयारी कर रही है, जो 250cc या 300cc सेगमेंट बाइक होगी। भारत में अपकमिंग बाइक CL300 को इस साल चीन में CL300 को लॉन्च किया जा चुका है।

Honda CL300 

होंडा ने Honda CL300 को चीन में लॉन्च कर दिया है और बहुत जल्द भारत में भी  CL250 की एंट्री होने वाली है। भारत में पेटेंट हुई मोटरसाइकिल CL250 स्क्रैंबलर या CL300 स्क्रैंबलर हो सकती है। हालांकि होंडा ने अभी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि 249 cc और 286 cc दोनों ही इंजन का ब्लॉक और केसिंग एक जैसी है, केवल अंदर बोर और स्ट्रोक में अंतर होगा।

एक जैसा होगा डिजाइन

बताया जा रहा है कि CL300 और CL250 का डिजाइन एक जैसा ही सकता है और दोनों ही बाइक को होंडा की रेबेल क्रूजर बाइक के तौर पर पेश किया जाएगा।  इसमें इंजन को छोड़कर CL300 और CL250 के अलावा CL500 का भी डिजाइन मिल सकता है।

यह भी पढ़ें :-जल्द लॉन्च होगा निसान मैग्नाइट का स्पेशल एडिशन, टीपीएमएस जैसे एडवांस फीचर से होगी लैस, जानें डिटेल्स

- विज्ञापन -

 

KTM ने भी अपनाई ये स्ट्रेटेजी

केटीएम कंपनी ने भी अपनी बाइक बाजार में उतारने से पहले यही स्ट्रेटेजी अपनाई थी। टू-व्हीलर ब्रांड ड्यूक, RC और एडवेंचर रेंज में एक जैसा फ्रेम और बॉडी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इनके इंजन स्पेसिफिकेशंस में ही अंतर देखने को मिलता है।

होंडा स्क्रैंबलर के स्पेसिफिकेशंस

होंडा सीएल250 स्क्रैंबलर में स्पेसिफिकेशंस के तौर पर 249 cc DOHC लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। आपको बता दें, इसमें कंपनी वही इंजन ऑफर कर रही है, जो रेबेल 250 में मिलता है। वहीं, सीएल300 में CBR300R के 286 cc इंजन दिया है। बाजार में लॉन्च होने के बाद होंडा कि इस बाइक का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगा।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

- विज्ञापन -
Exit mobile version