- विज्ञापन -
Home Auto Honda Diesel Cars: होंडा की डीजल कारों को खरीदने से पहले हो...

Honda Diesel Cars: होंडा की डीजल कारों को खरीदने से पहले हो जाइए सतर्क, फरवरी 2023 में बंद होगी सभी कारें!

- विज्ञापन -

Honda Diesel Cars: डीजल इंजन वाली कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले यह न्यूज़ पढ़ लीजिए वरना बाद में पछताना पड़ सकता है। आपको बता दें कि आगामी रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) नॉर्म्स को ध्यान में रखते हुए जापानी वाहन निर्माताक होंडा समेत कई अन्य कंपनियां इंडियन मार्केट से अपने डीज़ल वाहनों को हटाने की प्रक्रिया में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि साल की शुरूआत होते ही होंडा सिटी और होंडा अमेज सेडान के डीजल इंजन ऑप्शन हटाया जाएगा। 

जानिए होंडा कार्स इंडिया के सीईओ ने क्या कहा?

एक मीडिया पर वेबसाइट पर प्रकाशित हुए होंडा कार्स इंडिया के सीईओ ताकुया त्सुमुरा के मुताबिक, डीजल इंजन, आने वाले RDE नॉर्म्स पर खरे उतरने में सक्षम नहीं हो सकते हैं इसलिए इन्हें चरणबद्ध तरीके से मार्केट से हटाया जाएगा। बताया जा  रहा है कि कंपनी अपने 1.5-लीटर डीजल इंजन को बंद करेगी, जो Honda City, Amaze, और WR-V में मिलता है। वहीं, डब्ल्यूआर-वी, जैज़ और अमेज़ के डीज़ल वेरिएंट को भी बंद किया जाएगा।

ग्लोबल लेवल पर कई ब्रांडों ने डीजल इंजनों को किया बंद

आपको बता दे कि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए विश्व स्तर पर कई प्रतिष्ठित ब्रांड भी अपने डीज़ल वाहनों पर प्रतिबंध ला चुके हैं। साथ ही आपको बता दे कि भारत में सबसे अधिक कारों की बिक्री करने वाली बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपने डीजल इंजनों से दूरी बना ली है। मारुति फिलहाल अपने पेट्रोल इंजन ऑफर वाले मॉडल पर ही खास ध्यान दे रही है जिससे भारत में सबसे अधिक पसंद भी किया जा रहा है। 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version