spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

18 लीटर का स्टोरेज,  48 kmpl की माइलेज, Honda के इस स्कूटर की मार्केट में हाई डिमांड

Honda Dio 125: लोगों को घर के लिए ऐसा स्कूटर पसंद आता है, जिसे घर में कोई भी आसानी से चला सके। बाजार में ऐसा ही एक स्मार्ट स्कूटर है जो नौकरी पर जाने और रोजमर्रा के काम करने के लिए बेस्ट है। हम बात कर रहे हैं Honda Dio 125 की। यह स्कूटर 8.19 bhp की पावर देता है, इसमें स्मार्ट की मिलती है, जिससे बिना चाबी लगाए स्कूटर को कुछ दूरी से स्टार्ट कर सकते हैं। स्कूटर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: लुक्स में ही नहीं माइलेज में भी Honda की यह बाइक है ‘एक नंबर’, जानें इसकी खास बातें 

ये भी पढ़ें: 65 की माइलेज, महज 10 सेकंड में पकड़ती है 100 की स्पीड, यह है Honda की स्टाइलिश बाइक

Honda Dio 125 में 171 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है

Smart-Key दी गई है। जानकारी के अनुसार स्मार्ट की से आप बिना चाबी लगाए स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। इतना ही नहीं स्मार्ट की से स्कूटर का इंजन तब ही स्टार्ट किया जा सकता है जब चाबी उससे तकरीबन दो मीटर के दायरे में हो। इसमें इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच भी मिलता है। Honda Dio 125 में 171 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे यह खराब रास्तों में जमीन में टच नहीं होता।

ये भी पढ़ें: लुक्स में ही नहीं माइलेज में भी Honda की यह बाइक है ‘एक नंबर’, जानें इसकी खास बातें  

यह स्कूटर 10.4 Nm का टॉर्क देता है

Honda Dio 125 में क्रोम कवर दिया गया है। इस हाई पावर स्कूटर में 123.97cc का इंजन मिलता है। यह स्कूटर 10.4 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 18-लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है। स्कूटर में  डुअल आउटलेट मफलर दिए गए हैं। इसमें सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें धांसू फ्रंट लुक मिलता है।

ये भी पढ़ें: 65 की माइलेज, महज 10 सेकंड में पकड़ती है 100 की स्पीड, यह है Honda की स्टाइलिश बाइक

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts