spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कम कीमत, हाई माइलेज, Honda और TVS के इन स्कूटरों के ऐसे ही दीवानें नहीं है लोग, जानें डिटेल

Honda Dio 125: टू व्हीलर बाजार में लगातार ईवी स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं, लेकिन इस बीच पेट्रोल स्कूटरों हनक बरकरार है। बाजार में हीरो और टीवीए के दो ऐसे स्कूटर हैं, जो 50 किलोमीटर प्रतिलीटर से ज्यादा की माइलेज देते हैं। 2024 में इनके अपडेटेड मॉडलों ने बाजार में घूम मचा रखी है। इन स्कूटरों में अलॉय व्हील के साथ हाई पावर ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। आइए आपको इन दोनों स्कूटरों के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Honda Dio 125

इस स्कूटर में 18-लीटर का बड़ा अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है। इस स्कूटर में 123.97cc का इंजन मिलता है। इसमें डिस्क ब्रेक मिलते हैं। सड़क पर यह स्कूटर 8.19 bhp की पावर जनरेट करता है। स्कूटर में हाई स्पीड के लिए 10.4 Nm का टॉर्क मिलता है। स्कूटर में 171 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है। इसमें एडवांस फीचर्स जैसे स्मार्ट की और इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच दिए गए हैं। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 83400 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

TVS Ntorq 125

इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। इस स्कूटर का बेस मॉडल 87133 रुपये में आता है। यह TVS Ntorq 125 में 6 वेरिएंट आते हैं। स्कूटर 124.8cc BS6 इंजन के साथ मिल रहा है। टीवीएस के इस धाकड़ स्कूटर में 5.8 लीटर का इंजन दिया गया है। स्कूटर में 14 कलर अवेलेबल हैं। स्कूटर में 9.3bhp की हाई पावर और 10.5Nm का टॉर्क आता है। इसमें 95kph की टॉप स्पीड पावर निकलती है।

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts