spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honda का Dio 125 या  TVS का स्टाइलिश Ntorq, किसकी सर्विस कॉस्ट पड़ेगी कम, जानें कीमत और माइलेज

Honda Dio 125 VS TVS Ntorq 125: बाजार 125 सीसी के टू व्हीलर से भरा पड़ा है। इस इंजन पावर की हाई डिमांड रहती है। यह इंजन कम कीमत में हाई माइलेज देता है। आइए आपको बाजार में मौजूद ऐसे ही दो स्कूटरों की डिटेल जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़ें Top 4 110cc Scooters: 110cc सेगमेंट में मिलते हैं टॉप स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

Honda Dio 125

Honda के इस स्कूटर में 48 kmpl की माइलेज मिलती है। यह स्कूटर 171 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, जिससे इसे भीड़ में चलाना आसन है। स्कूटर का बेस मॉडल एक लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। Honda Dio 125 में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, जो इसे सेफ बनाते हैं। स्कूटर में 8.19 bhp की पावर है। इसमें 123.97cc का सॉलिड इंजन दिया गया है। स्कूटर में 18 लीटर का अंडर सीट स्पेस मिलता । यह हाई स्पीड स्कूटर है, जिसमें सिंगल सीट के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें Top 4 110cc Scooters: 110cc सेगमेंट में मिलते हैं टॉप स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

TVS Ntorq 125

इस स्कूटर में 9.3bhp की हाई पावर है, जो टूटी सड़कों पर भी हाई पिकअप देती है। टीवीएस के इस स्कूटर में 124.8cc का सॉलिड इंजन मिलता है। स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और डिजिटल कंसोल दिया गया है। TVS Ntorq 125 में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। कंपनी अपने इस डैशिंग स्कूटर को एक या दो नहीं कुल14 कलर में ऑफर करती है। इसमें 10.5Nm का टॉर्क जनरेट होता है। स्कूटर में छह वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं।  इसमें सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम लगा हुआ मिलता है। यह शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें Top 4 110cc Scooters: 110cc सेगमेंट में मिलते हैं टॉप स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts