spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Honda Dio H-Smart: होंडा के इस स्कूटर में मिलते हैं कार वाले फीचर्स, ग्राहक को नहीं सताएगा चोरी होने का खतरा, कीमत भी बहुत कम

Honda Dio H-Smart Price: भारतीय बाजार में होंडा स्कूटर (Honda Scooter) की बहुत डिमांड है, जिसमें होंडा एक्टिवा कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। ग्राहकों के बीच होंडा एक्टिवा का काफी क्रेज देखने को मिलता है। कुछ समय पहले होंडा ने अपने एक्टिवा के एच-स्मार्ट वेरिएंट को लॉन्च किया था, जिसमें स्मार्ट चाबी की सर्विस दी गयी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी होंडा डियो को भी स्मार्ट चाबी के साथ पेश करने वाली है। होंडा ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर डियो एच-स्मार्ट (Dio H Smart) की कीमत का खुलासा कर दिया है, जिसमें इसकी कीमत 77,712 रुपये तय की गयी है। यह कीमत डियो एच-स्मार्ट के टॉप वेरिएंट की होगी, जबकि इसके बेस वेरिएंट की कीमत 70,211 रुपये होगी। होंडा इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

मिलेगा एंटी-थीफ सिस्टम 

होंडा डियो एच-स्मार्ट में मिलने वाले फीचर्स के बारे में अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि डियो एच-स्मार्ट में भी एक्टिवा एच-स्मार्ट वाले ही फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें फ्यूल-एफिशिएंट टायर और एक स्मार्ट की (Smart Key) दी जाएगी और  साथ ही एंटी-थेफ्ट सिस्टम मिलेगा, जिससे इस स्कूटर के चोरी होने का खतरा नहीं रहेगा। आपको बता दें,  डियो एच-स्मार्ट में मिलने वाली स्मार्ट चाबी 2 मीटर से ज्यादा दूर जाते ही स्कूटर को लॉक कर देगी और चाबी के पास आते ही स्कूटर हैंडल, फ्यूल कैप और सीट को अनलॉक हो जाएगी।

 

 

क्या होंगे फीचर्स

इस स्कूटर के इंजन को स्टार्ट/स्टॉप स्विच के ऑन ऑफ किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें LED डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ एलईडी हेडलैंप, फ्रंट पॉकेट, सीट के नीचे स्टोरेज, बाहरी फ्यूल फिलर कैप और पासिंग स्विच जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

इंजन और पावर

होंडा डियो एच-स्मार्ट स्कूटर में पॉवर देने के लिए 109.51 cc एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 8,000 आरपीएम पर 7.65 बीएचपी और 4,750 आरपीएम पर 9 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। yahi इंजन होंडा ने एक्टिवा में भी दिया हुआ है। इसके अलावा सस्पेंशन और ब्रेकिंग हार्डवेयर में भी कोई चेंज होने की उम्मीद नहीं है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts